Wednesday, June 7, 2023
Home Blog Page 3

Total Samachar सी.एम.एस. में विशाल भण्डारे का आयोजन,साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे का दिया संदेश

लखनऊ, 16 मई। ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने इन्दिरा नगर कैम्पस, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), अशर्फाबाद कैम्पस एवं प्रधान कार्यालय पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने इस पुनीत अवसर पर सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाईयाँ व शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में डा. गाँधी ने कहा कि पवनपुत्र श्री हनुमान जी का भण्डारा सामाजिक समरसता को बनाये रखने के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी है इस अवसर पर लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों ने बड़ी संख्या में भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बँटाकर साम्प्रदायिक सौहार्द व सेवा भावना की अभूतपूर्व झलक प्रस्तुत की। भण्डारे में उमड़ी भक्तजनों की भारी भीड़ ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया तथापि भक्तजनों का भारी उत्साह देखने का मिला। सी.एम.एस. द्वारा आयोजित तीनों भण्डारे का शुभारम्भ भगवान श्री राम व श्री हनुमान जी के गुणगान से हुआ।

इस अवसर पर सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रूचि भुवन जोशी, सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी, सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी एवं सी.एम.एस. की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुश्री सुष्मिता घोष ने प्रसाद वितरण किया। ज्येष्ठ माह के शेष मंगलवार को भी सी.एम.एस. के शेष कैम्पसों में इसी प्रकार के विशाल भण्डारे आयोजित किये जायेंगे। सी.एम.एस. अपने छात्रों को सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देता है व सभी धर्मों के पर्वों का आयोजन करता है।

Total Samachar गांधी विद्या संस्थान पर प्रशासन का कब्जा सर्व सेवा संघ को कोई सूचना नहीं दी गयी।

वाराणसी। 15 मई 2023 को अपराह्न 3.45 बजे राजघाट, सर्व सेवा संघ परिसर स्थिति गांधी विद्या संस्थान की लाइब्रेरी का चार्ज राष्ट्रीय इंदिरा गांधी कला केन्द्र को देने के लिए कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट और काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दिया। गौरतलब है कि गांधी विद्या संस्थान का मामला माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में लंबित है। इसलिए कमिश्नर का गांधी विद्या संस्थान को किसी दूसरी संस्था को सौंपना विधि विरुद्ध है। उल्लेखनीय है कि संस्थान के बाइलाज के अनुसार सभी चल-अचल संपत्तियां सर्व सेवा संघ को पुन: वापस होनी है। इस संबंध में सर्व सेवा संघ उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में वाद दायर किया है, जो विचाराधीन है।

ज्ञातव्य है संस्थान को लेकर 2007 में अपर जिला जज दशम, वाराणसी के निर्देश के अनुसार एक कमिश्नर वाराणसी की अध्यक्षता में एक संचालन कमेटी बनायी गयी थी। इस कमेटी को संस्थान को संचालन करना था, लेकिन कमेटी द्वारा आज तक न तो कोई बैठक बुलाई गयी और न ही इस संदर्भ में सर्व सेवा संघ को कोई सूचना दी गयी। आज अचानक ही कमिश्नर ने इंदिरा गांधी कला केन्द्र को पुस्तकालय सौंपने के लिए आदेश निर्गत कर दिया, जो अन्यायपूर्ण एवं विधि विरुद्ध है। यह भी ध्यातब्य है कि यह भूमि, भवन व पुस्तकें सर्व सर्व संघ की हैं। 1962 में यह संस्थान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था।
गांधी विद्या संस्थान की स्थापना 1962 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा किया गया था। इस संस्थान का उद्देश्य गांधी विचार के आधार पर चल रहे कार्यक्रमों का अध्ययन करना और समाज विज्ञान से जोड़ना था। लेकिन कमिश्नर द्वारा अचानक इस संस्थान को कब्जा कर एक सरकारी संस्थान को देना अनुचित, अन्यायपूर्ण और अवैधानिक है।

Total Samachar मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

लखनऊ, 15 मई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने 69 टॉपर छात्रों को 70 लाख रूपये रूपयों के नगद पुरस्कार से नवाजेगा, जिन्होंने आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2023 में 99 प्रतिशत से 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह घोषणा आज सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह में की।इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया एंव सी.एम.एस. के ऑल इण्डिया टॉपर छात्रों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., ने मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने अपने परिश्रम व लगन से सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल देकर न सिर्फ अपने माता-पिता, शिक्षकों व विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, अपितु लखनऊ व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस सम्मान समारोह में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले आई.एस.सी. नेशनल टॉपर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र मोहम्मद अर्यान तारिक, 99.50 प्रतिशत अंको के साथ आई.एस.सी. में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित करने वाले राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र तनिष्क सोनकर, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अर्पिता सिंह एवं गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आयशा खान एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ आई.एस.सी. में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय रैंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिदीप शिखर व आदित्य यादव, सी.एम.एस. कानपुर रोड की छात्रा श्रेयसी गुप्ता, सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की जान्हवी मिश्रा को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र श्रेष्ठ मेहरोत्रा व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुकृति दिनेश राय के साथ ही आई.सी.एस.ई. में 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इण्डिया तृतीय रैंक अर्जित करने वाले 13 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी 4169 टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए इस समारोह का विशेष महत्व है क्योंकि यह आज सम्मानित होने वाले छात्रों को जीवन में और आगे बढ़ने व जीवन की दिशा तय करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देता है।इससे पहले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 4047 टॉपर छात्रों ने आज प्रातः अपनी रिकार्ड तोड़ सफलता का ‘विजय जुलूस’ निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी।

Total Samachar द केरला स्टोरी देख कर योगी ने दिया संदेश

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों के साथ द केरला स्टोरी

फिल्म देखी. इसके पहले प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. यहां की सरकार ने सच्चाई को छिपाने का प्रयास नहीं किया. देश और समाज को समय रहते शांति और सौहार्द के मार्ग तय करने होंगे. पहले कश्मीर घाटी फिर केरल, पश्चिम बंगाल की घटनाएं चेतावनी की तरह हैं. य़ह सही है कि ऐसी हरकतें कुछ ही लोग करते है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कदम उठाना राष्ट्रीय सहमति का विषय होना चाहिए. भारतीय समाज सौहार्द के साथ रहना चाहता हैं. इसमें बाधक तत्वों की पहचान जरूरी हैं. सेक्युलरिज्म के नाम पर वोटबैंक की सियासत ठीक नहीं है. उत्तर प्रदेश में विगत छह वर्षों से सभी पंथ मज़हब के लोग निर्बाध रूप आमने आयोजन करते है. समाजिक शांति सौहार्द बना रहता है. प्रदेश दंगा मुक्त हुआ. सरकार की योजनाओं का लोगों को बिना भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है. यही वास्तविक सेक्युलरिज्म है. इस तथ्य को समझने की आवश्यकता है. द केरला स्टोरी को लेकर दो प्रकार की विचारधारा आमने सामने है. एक तरफ इस फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्य हैं,दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल जैसे राज्य है,जो इस पर प्रतिबन्ध लगा रहे हैं. प्रतिबन्ध के हिमायती कुछ राज्यों के अरमान पूरे नहीं हो सके. देश में प्रचलित दो प्रकार की विचारधारा आमने-सामने है. अपने को सेक्युलर कहने वाले इस फिल्म के विरोधी हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है. उसकी नजर में विरोध की य़ह राजनीति ही क्षद्म सेक्युलरिज्म है. ऐसी पार्टियों को केवल वोटबैंक और चुनाव की ही चिंता रहती है. देश और समाज के व्यापक हित और भविष्य की ऐसे लोगों को कोई चिंता नहीं रहती. ऐसी ही पार्टियों की सरकारों ने दशको तक कश्मीर घाटी की सच्चाइयों को दबाने का प्रयास किया. कश्मीर घाटी से हिन्दुओं का पलायन चलता रहा. कश्मीर फ़ाइल फिल्म ने य़ह सच्चाई दिखाई थी. इसलिए उसका भी विरोध हुआ. केरल में भी ऐसे ही सेक्युलर लोगों की सरकारें रही हैं. यहां की सच्चाइयों को इन सरकारों ने दबाया. केरला फिल्म ने वास्तविकता सामने ला दी. अब अपने को सेक्युलर बताने वालों को य़ह बर्दास्त नहीं हो रही है. जाहिर है कि इन्हें देश के भविष्य की चिंता नहीं है. इनकी सरकारें चलती रहें बनती रहें,इतना ही इनका लक्ष्य है. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा होती है. सरकार खामोशी से सब देखती है. हिन्दुओं की धर्मिक यात्रा पर हमले होते है. सरकार फिर खामोश रहती है. क्योंकि यही उनका सेक्युलरिज्म है. उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने एक तरह
द केरला स्टोरी की सराहना की दूसरी तरफ इसके विरोध में चल रही राजनीति पर जमकर प्रहार किया. डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म से आतंकवाद का क्रूर चेहरा बेनकाब हुआ है. लेकिन विपक्ष वोटबैंक राजनीति के चलते इस सच्चाई को दबाना चाहता है. यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. उन्होंने कि विपक्षी दल देश में एक वर्ग विशेष को दोयम दर्जे का नागरिक देखना चाहते हैं। केरला स्टोरी फिल्म पर विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में लगाई जा रही रोक को दुर्भाग्यपूर्ण है. य़ह एक वास्तविकता को नकारने का षडयंत्र है. ऐसा करके सच्चाई पर परदा डालने का प्रयास किया जा रहा है। आज केरल से अधिक अत्याचार बंगाल में हो रहा है। विपक्ष को देश की चिन्ता ही नहीं है । टीएमसी जैसी पार्टी तो जैसे अखंड बांगलादेश का सपना देख रही है क्योंकि उनका अधिकांश वोटर जाली मतदाता पत्र बनवाकर वहीं से आता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा बडे अन्तर से जीत दर्ज करने जा रही है। यह चुनाव कांग्रेस को राजनीति के आईसीयू में पहुचा देगा।

एक बयान में डा शर्मा ने कहा कि देश में इस समय बिहार से विपक्ष के दो बेचारे नेता ठगबंधन के लिए नए साथियों की तलाश में दर दर भटक रहे हैं. लेकिन कोई भी उनके साथ आने को तैयार नहीं हो रहा है। अब उडीसा के सीएम ने उनके अभियान को लाल झंडी दिखा दी है। ये ऐसे लोग है जिनसे उनका खुद का घर तो उनसे संभल नहीं रहा है। जदयू तो आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद पर अभी नो वैकेंसी है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा पिछली के मुकाबले अधिक बहुमत से विजयी होगी. नरेंद्र मोदी लगतार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करने जा रही है। इन चुनाव में विपक्षी दलों के महापौर प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बचेगी। सपा बसपा और कांग्रेस की बची खुची उम्मीद पर जनता पानी फेरने का काम करेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार के कार्यों ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। विपक्षी दलों की सत्ता पर काबिज होकर अपना स्वार्थ साधने की कलई भी खुल चुकी है।

Total Samachar एस.एम.एस. में 25वाँ राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस 2023 का आयोजन

25वाँ राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस 2023 का सुल्तानपुर रोड स्थित स्कूल ओफ मैनेजमेंट साइंसेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे तकनीकी समवर्ग के सभी शिक्षक व प्रयोगशाला प्रशिक्षकों ने अपनी भागीदारी के साथ इस दिवस को हर्षोल्लास से मनाया । उक्त संगोष्ठी में छात्रों एवं अद्यापको के साथ मुख्यकार्यकारी अधिकारी- श्री शरद सिंह, निदेशक- डा. मनोज मेहरोत्रा, महानिदेशक (तकनीकी) डा. भरत राज सिह आदि ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कॉलेज के सी0ई0ओ0 श्री शरद सिंह ने भारतवर्ष के द्वारा 11 मई 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण को देश की सुदृढ़ता के लिये एक मील के पत्थर बताया जिससे देश तकनीकी विकास में आज दुनिया में अपना स्थान बना चुका है। निदेशक- डा. मनोज मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत अब विश्व स्तर पर प्रौद्योगिकी लेनदेन के लिए सबसे आकर्षक निवेश स्थलों के मामले में तीसरे स्थान पर है और वैज्ञानिक क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। महानिदेशक (तकनीकी) डा. भरत राज सिह ने अपने व्याख्यान में कहा कि 21वीं सदी में, भारत विश्व स्तर पर अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए शीर्ष पांच देशों में अपना स्थान पाया है, जो निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि भारत ने वैज्ञानिक क्षेत्र व अंतरिक्ष अन्वेषण में, अपने चंद्रमा मिशनों और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के साथ काफी प्रगति के शाथ अपनी पहचान बनायी है । इसके साथ ही एस.एम.एस. में 2008 से 2022 तक तक्नीकी क्षेत्र में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला और सी.वी. रमन, वेदिक विज्ञान , कलाम सेन्टर व उद्यमी केंद्र में हुये विकास को विस्तृत रूप से बताया तथा एस.एम.एस. द्वारा कराये गये 10 से अधिक पेटेंट का भी जिक्र किया, जिसमे से कुछ व्यवसायीकरण की स्थिति में पहुच चुके है ।

कार्यक्रम का सन्चालन डॉ. हेमन्त कुमार, डीन-तक्नीकी, स्वागत डा. धर्मेंद्र सिन्ह सह-निदेशक तथा धन्यवाद प्रस्ताव डा. पी.के. .सिह डीन-छात्र कल्याण द्वारा पारित किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 जगदीश सिंह, सन्युक्त-निदेशक,वी.बी. सिह, कुलसचिव, अधिष्ठाता, प्रध्यापक एवं अन्य शिक्षकगण एवं स्टाफ, छात्र/छात्राए उपस्थित रहे ।

Total Samachar PM मोदी ने गुजरात को दी 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

0

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी किया. 1 दिन के गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले शिक्षकों के अधिवेशन में पहुंचे जहां 50000 से भी ज्यादा देशभर से आए शिक्षकों के सामने प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी प्रधानमंत्री ने इस अधिवेशन में न सिर्फ अपने शैक्षणिक काल को याद करते हुए शिक्षा के जरिए भारत को और ज्यादा संस्कारित और आगे बढ़ाने की बात की बल्कि शिक्षक और छात्रों के कनेक्शन को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया अगले कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42441 आवासों का गृह प्रवेश लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब ढाई करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया आवास योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री ने संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता बिजली बचाने और पानी बचाने जैसे कई सामाजिक कार्यों की तरफ जोर देने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में गिफ्ट सिटी में कई अलग-अलग कंपनियों के सीईओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की ,गिफ्ट सिटी के विकास के लिए यह बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है

प्रधानमंत्री आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की माना जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की ओर से कई दिशा निर्देश दिए गए

Total Samachar इंग्लैण्ड के सात विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा चयनित

लखनऊ, 12 मई। सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा महविश सिद्दीकी ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के सात प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। महविश को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड, नार्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर, यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, यूनिवर्सिटी ऑफ सैलफोर्ड एवं यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है।

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने महविश के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं।

इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

Total Samachar कला एवं शिल्प महाविद्यालय में टेक्सटाइल प्रदर्शनी

लखनऊ. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के टेक्सटाइल विभाग द्वारा शुक्रवार को टेक्सटाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि संगीता राय ने किया। मुख्य अतिथि के साथ प्रोफेसर पूनम टंडन, प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान, डॉ. केया पांडे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय के डीन / प्रिंसिपल डॉ. रतन कुमार ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डा अलोक कुमार कुशवाहा ने अतिथियों से महाविद्यालय व प्रदर्शनी से जुडी जानकारिया साझा की। अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों ध्यान पूर्वक देखा व सराहा। प्रदर्शनी में टेक्सटाइल विभाग के छात्रों द्वारा बाटिक, ब्लॉक प्रिंटिंग, चिकनकारी आदि में बनाई गई 300 से ज़्यादा कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनी में एमवीए प्रथम वर्ष एप्लाइड आर्ट के छात्र विनय द्वारा अटल बिहारी बाजपेई का बाटिक शैली में बनाया गया पोर्ट्रेट भी प्रदर्शित किया गया जिसे इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। इसके अलावा छात्र अक्षांसु द्वारा समुद्र मथन शीर्षक पर बनाई बाटिक पेटिंग जिसे एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थान मिला है को भी प्रदर्शित किया गया. अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाभी पसंद किया गया. कृतिया बेहद पसंद आईं और उन्होंने कलाकृतियों की उन्मुक्त मन से तारीफ की। प्रदर्शनी में अनामिका सिंह की बाटिक साड़ी स्वाति की काथा पेटिंग , अदिति की चिकनकारी, समर अहमद – एम्ब्रॉयडरी पोर्ट्रेट, विशाल कुमार – पेन्सिल वर्क भी पसंद किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम रवि जायसवाल के निर्देशन में आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि को छात्रा हामना अब्बासी की बाटिक शैली में बनाई हुई साडी भेंट की गई। जिससे उन्होंने शानदार कला का नमूना बताया. इस अवसर पर किरण आर्य, रविकांत पांडेय, संजीव किशोर गौतम, विभावरी सिंह, लालजीत अहीर, धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे. प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ 12 ,13 , 14 मई को भी खुली रहेगी।

Total Samachar मंगल भंडारे में सहभागी हुए विदेशी विद्यार्थी

लखनऊ विश्वविद्यालय में विगत कई दशकों से यह परंपरा रही है कि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक बड़े मंगल को अलग-अलग विभागों और अनुभागों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।

इसी क्रम में आज लखनऊ विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग ने ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर एक भंडारे का आयोजन किया।

इस भंडारे में दिन भर में लगभग ढाई हजार लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों (विशेषकर रसायन विज्ञान विभाग), कर्मचारियों और छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया।

युगांडा से लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन करने आए छात्र डैनियल और नामीबिया से सलमा ने अति उत्साह के साथ प्रसाद वितरण में अपना योगदान दिया।

Total Samachar खाद्य पदार्थो में मिलावट का सिलसिला लगातार जारी , मेहसाणा से पकड़ा गया सैकड़ो किलो मिलावटी मिर्च पाउडर

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

कुछ पैसे कमाने के लिए कई मुनाफाखोर खाने पीने की चीजों में मिलावट कर या नकली सामान बेच लोगो की जान से खिलवाड़ करने से बाज़ नहीं आ रहे है। एक हफ्ते में ही नकली पनीर के बाद अब नकली मिर्च पाउडर की मुनाफाखोरी सामने आई है।

मेहसाणा के बीजापुर से भारी मात्रा में नकली मिर्च पाउडर सहित उसे बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने विजापुर-हिम्मतनगर हाईवे स्थित उमिया गोदाम के प्लॉट नंबर 43 पर छापा मारकर वहां से 758 किलो रंगीन नकली मिर्च बरामद की ह। इसके अलावा तीन किलो रंग सहित पांच लाख का माल जब्त किया गया है। महेश पूनमचंद माहेश्वरी नाम का शख्स नकली मिर्च पाउडर का काला कारोबार करता था । इससे पहले कि वह बीजापुर में बाहर माल बेच पाता आरोपी को पकड़ लिया गया। कश्मीरी मिर्च जैसा रंग देने के लिए घटिया किस्म की मिर्चों में रंग मिला दिया जाता है और मोटी रकम वसूल की जाती है। फिलहाल पांच सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

राज्य में लगातार पकडे जा रहे नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो पर राज्य के स्वस्थ मंत्रालय ने साफ़ तौर पर फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को इस मामले में सख्ती बरतने की हिदायत देते हुए ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर ऐसे मिलावट खोरो को बेनक़ाबा करने को कहा गया है।

नकली पनीर, नकली जीरा, नकली हल्दी, नकली घी के बाद अब बाजार में नकली मिर्च की भरमार है। मौसमी मसाले खरीदने से पहले सावधान रहें। क्योंकि बाजार में कई व्यापारी मुनाफा कमाने के नाम पर नकली खाद्य पदार्थ बेच आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

राज्य