अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

फिल्म व टी वी की प्रख्यात अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल 31 अक्टूबर से डी डी नेशनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘लाल रेखा ‘ में अरुंधती नामक महिला क्रांतिकारी के किरदार जैसा एक अहम रोल निभा रही हैं। इस धारावाहिक में मशहूर अभिनेता अरुण बख्शी भी उत्पल शर्मा के किरदार में एक दमदार भूमिका निभा रहे हैं ।

लाल रेखा के पोस्टर और ट्रेलर की लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने ‘ टोटल समाचार ‘ को बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता अरुण बख्शी जी, उत्पल शर्मा के किरदार में उनके पति का रोल निभा रहे हैं और सीनियर एक्टर बीरबल जी उनके परिवार के सदस्य के दमदार  किरदार में नजर आएंगे ।

लाल रेखा ,आसाम के उन क्रांतिकारियों पर आधारित धारावाहिक है जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दीं पर उन्हें इतिहास में पहचान नहीं मिल पायी । इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर और सह-प्रोड्यूसर रंजीत  अपने इस धारावाहिक को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इसे अपने जीवन का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते है ।

इस धारावाहिक का निर्देशक मशहूर डायरेक्टर मोहम्मद रफी हैं जिन्होंने सभी किरदारों के साथ बहुत मेहनत की। धारावाहिक के लेखक हैं रंजीत ।

अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने आगे बताया कि उनकी आनेवाली फिल्में  श्री देवी बंगलो , बधाई हो बेटी हुई है  , इनक्रेडिबल इंडिया , सुल्तान मिर्ज़ा और बंटी संग बबली आदि हैं । इसी के साथ वह वेब सीरीज  चाचा विधायक हैं हमारे (  अमेजॉन प्राइम) एस .ओ. टी. ( सोनी लीव) , द हैकर वेब सीरीज में सीबीआई ऑफिसर अनुष्का शर्मा के दमदार किरदार में और वेब सीरीज “लव  यू जिंदगी”  में भी जल्द नजर आयेंगी । इसके पहले भी अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल वेब सीरीज बॉम्बर, हैपिली एवर आफ्टर, क्रिमिनल जस्टिस, और फिल्मों हसीना, चेज़ , रिस्कनामा, के साथ साथ टीवी शो जात ना पूछो प्रेम की , इश्क सुभान अल्लाह, इश्कबाज व बहुत से टीवी ऐड में दमदार भूमिका में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं ।गरिमा अग्रवाल अपनी सफलता का सारा श्रेय ईश्वर और अपने परिवार को देती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here