Wednesday, June 7, 2023
Home Blog

Total Samachar तमिलनाडु राजभवन में नई शिक्षा नीति पर सम्मेलन

 

तमिलनाडु राज्य में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू नहीं हुई है. राज्यपाल आर एन रविइसे लागू कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर विचार हेतु तमिलनाडु के राजभवन उधागामंडलम में तमिलनाडु के राज्य विश्वविद्यालयों और प्राइवेट विश्वविद्यालयों के एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने किया।

तमिलनाडु राज्य के सभी शासकीय व निजी विश्ववियालय के कुलपतियों ने इसे लागू करने में आने वाली चुनौतियों व तमिलनाडु राज्य की विशेष परिस्थियों के दृष्टिगत अपनाए जाने वाले मार्ग पर विस्तृत विमर्श किया। शिक्षा में सुधार विषय के इस कांफ्रेंस में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था.उन्होंने इस सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के विषय पर विचार व्यक्त किए. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में अपने अनुभव को भी साझा किया.अन्य वक्ताओं में यू जी सी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश, भारतीय भाषा समिति के चेयरमैन चामू कृष्ण शास्त्री, इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव और ए आई सी टी ई के डा बुद्ध चंद्रशेखर थे.

Total Samachar अहमदाबाद को मिला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा।

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात के कई शहरों में राज्य परिवहन की बसों के लिए हाईटेक बस डिपो बनाने के बाद अब गुजरात में सिटी बसीस के लिए अहमदाबाद में पहला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा मिलने जा रहा है।

अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में 9 करोड़ के खर्च से बनाए गए लाल दरवाजा टर्मिनस का आज लोकार्पण किया जा रहा है 11584 स्क्वायर मीटर में यह पूरा टर्मिनस फैला हुआ है जहां पर रोजाना 225000 यात्रियों का आना जाना रहता है यहां से रोज 450e सिटी बस इस प्रस्थान होगी और आएगी जो शहर के 49 रूपों पर चलेंगे टर्मिनस पर 7 प्लेटफार्म बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो इसके अलावा टर्मिनस पर यात्रियों के पीने के लिए पानी की सुविधा एक शिकायत कक्ष और कंट्रोल रूम वीआईपी वेटिंग रूम और व्यवस्था की दृष्टि से अन्य भी चीजें उपलब्ध कराई गई।

सबसे खास बात यह है के इस बस अड्डे को एक हेरिटेज लुक दिया गया है और राजस्थान के भरतपुर से लाए हुए पत्थरों से इस बस अड्डे को इस कदर बनाया गया है कि बस अड्डे के भीतर का तापमान बाहर के तापमान से 5 डिग्री तापमान कम रहेगा पूरा बस अड्डा सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा ताकि बस अड्डे पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके।

Total Samachar गुजरात के पाटन में जात-पात के भेदभाव में खेला गया खूनी खेल

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

पाटन में क्रिकेट का खेल उस वक्त खूनी खेल में बदल गया जब एक दलित युवक के बच्चे ने क्रिकेट खेल रहे ऊँची जाती के बच्चो की टेनिस गेंद को हाथ लगा दिया जिसके बाद गुस्साए युवकों ने बच्चे के दलित पिता का अंगूठा ही काट दिया घटना पाटन जिले के सिद्धपुर तहसील के काकोशी की है जहां कुछ राजपूत युवक के बच्चे पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे और उसी वक्त कीर्ति वनकर का बच्चा भी उसी पार्क में खेल रहा था जिसने राजपूतों के बच्चे की गेंद को हाथ लगा दिया जिसके बाद पार्क में ही काफी बहस छिड़ गई बात यही ख़तम नहीं हुई शाम को कुछ युवक तलवार के साथ कीर्ति के घर पहुंचे जहा उन्होंने कीर्ति की जमकर पिटाई की और इस हमले में कीर्ति का अंगूठा काट दिया कीर्ति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए घायल की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा १४७,१४८,१४९,३२३,५०६,२९४ बी के तहत मामला दर्ज कर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है बरहाल इस मामले में जिग्नेश मेवानी भी कूद पड़े हैं और उन्होंने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है

Total Samachar लखनऊ विश्वविद्यालय और रिडिफ्यूजन द्वारा मुंबई में भारत लैब का सृजन

भारतवर्ष की लब्ध प्रतिष्ठित विज्ञापन एवं रिसर्च एजेंसी रिडिफ्यूजन तथा लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुंबई में किया भारत लैब का सृजन।

5 मेट्रो तथा 23 बड़े शहरों के बाहर के भारत के नागरिकों के बारे में सांस्कृतिक और उपभोक्ता अंतर्दृष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से भारत का पहला उपभोक्ता अंतर्दृष्टि थिंक टैंक “द भारत लैब” मूर्त रूप देने के लिए मुंबई में एक समझौते करने के लिए एक साथ आए।

भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने तथा विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बड़े शहरों के बाहर निकल कर आकांक्षी भारत को भारत लैब के माध्यम से समझा जायेगा तथा कॉरपोरेट, सरकार व अन्य नीति नियंताओं को इससे उत्पन्न शोध प्रस्तुत किया जाएगा।
भारत लैब उसकी आशाओं, सपनों और आकांक्षाओं को जानेगी और इसकी कहानी को भारत की संस्कृति, वाणिज्य और विचारों की मुख्यधारा में लाकर इसकी प्रेरणाओं, इसकी चुनौतियों और इसके दृष्टिकोण को उजागर करेगी।

  • 2030 तक ऑनलाइन खरीददारी करने वालो में से 60% खरीदार छोटे शहरों से होंगे।
  • भारत में लगभग 50% मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप टीयर 2 और टीयर 3 शहरों से हैं।
  • यह “भारत” संसद के 543 सदस्यों में से लगभग 400 भेजता है।
  • “भारत” अपने 90% ओलंपियन और अपने आईएएस अधिकारी भारत को देता है।
  • “भारत” अगले पांच वर्षों में 50 स्मार्ट शहरों का घर होगा।

“भारत” वह जगह है जहां भारत का भविष्य बसता है।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि “भारत” भारत के कल का चालक है। यह “भारत” देश की आबादी का दो-तिहाई से अधिक का घर है। भविष्य की विकास अर्थव्यवस्था “भारत” के केंद्र में स्थित है। और यही वह भारत है जिसका हम गहराई से अध्ययन करना चाहते हैं। प्रो. राय “द भारत लैब” के चीफ मेंटर होंगे।

भारत लैब “भारत” के लोगों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

• उनकी आशाएं, महत्वाकांक्षाएं, सपने और आकांक्षाएं क्या हैं?

• उनकी प्राथमिकताएं और ट्रिगर्स क्या हैं?

• वे किन चुनौतियों का सामना करते हैं, और वे उनका सामना कैसे करते हैं?

• “भारत” में परिवार की गतिशीलता कैसे विकसित हुई है, और “भारत” के उपभोक्ता व्यवहार पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है?

• “भारत” के निवासियों का तकनीक और इंटरनेट से क्या संबंध है?

“भारत” की जनता के नायक और आदर्श कौन हैं?

“भारत” के भीतर विभिन्न समूहों के दृष्टिकोण क्या हैं, जैसे युवा, मां, आर्टिस्ट, व्यापारी, आदि?

“भारत” अपने मनोरंजन के लिए क्या करता है / वे क्या पढ़ते हैं, देखते हैं और कहां आनंद लेते हैं?

भारत लैब “भारत” में जीवन के इन अब तक अनछुए पहलुओं की जांच करके नई समझ और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि को अनलॉक करेगी।

“हमारी महत्वाकांक्षा ‘द भारत लैब’ में केवल सर्वेक्षणों और संख्याओं से अधिक गहराई तक जाने की है। हमारे लिए, “भारत” केवल उपभोग का आंकड़ा नहीं है, यह राष्ट्र की एक रचनात्मक सांस्कृतिक शक्ति है। दिलचस्प बात यह है कि भारत रामायण का उतना ही समर्पित दर्शक है जितना कि वह मास्टरशेफ का है – भारत “मन की बात” और “शार्क टैंक” दोनों का प्रशंसक है”, रेडीफ्यूजन के प्रबंध निदेशक और द भारत लैब के सह-अध्यक्ष डॉ. संदीप गोयल ने कहा।

लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की हेड प्रोफेसर संगीता साहू, जो लैब की सह-अध्यक्ष भी होंगी, ने कहा, “हम भारत के बारे में सबसे बुनियादी सवालों और जिज्ञासाओं का जवाब देना चाहते हैं। “भारत” क्या खाता है, क्या पीता है, क्या देखता है। “भारत” कहाँ यात्रा करता है? “भारत” अपना खाली समय कैसे व्यतीत करता है? “भारत” में परिवार की गतिशीलता कैसे विकसित हुई है और यह भारत के उपभोक्ता व्यवहार को कैसे प्रभावित करता है? भारत के निवासियों का तकनीक और इंटरनेट से क्या संबंध है? नायक कौन हैं और “भारत” के लोगों के रोल मॉडल कौन है?

भारत लैब लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र विभाग में स्थित होगी। लैब को Rediffusion की 50 साल की ब्रांड विशेषज्ञता और इंडस्ट्री आउटरीच का समर्थन प्राप्त होगा। भारत लैब उद्योग के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के संकाय और छात्रों के लिए सहयोगी अवसर प्रदान करेगा। लैब में सेमिनार/वर्कशॉप, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, फील्ड स्टडीज और इसी तरह की गतिविधियां शामिल होंगी। लैब द्वारा एकत्र किए गए डेटा को ब्रांडों द्वारा बेहतर सूचित उपभोक्ता अंतर्दृष्टि पर आधारित निर्णय लेने के लिए लागू किया जाएगा।
प्रारंभिक तौर पर गूगल तथा फेसबुक की मातृ संस्था meta ने इससे जुड़ने की इच्छा जताई है।

Total Samachar जिला पंचायत की ऑफिस से कोई ट्रक भर फाइलें उठा ले गया और प्रशाशन सोता रहा , अब जांच के लिए रची गई एसआईटी।

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

आज हम आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप अपने दांतो तले अपनी उंगलियां दबा लेंगे। ये घटना है गुजरात के जामनगर की। जहा जिला पंचायत कार्यलाय से हजारो फाइलें लापता है और मामला तब सामने आया जब एक दिन उप कार्यपालक इंजीनियर ने रिकॉर्ड रूम से कुछ फाइलें मंगवाईं और कई फाइलें न मिलने पर प्राथमिक छानबीन में पता चला की कोई ट्रक में भरकर दो हजार से भी ज्यादा फाइलें उठा ले गया , हैरानी की बात ये भी है की रिकॉर्ड रूम के बाहर और अंदर सीसीटीवी भी लगा है और सिक्योरिटी भी तैनात है बहरहाल इस मामले में जब बात जिला विकास अधिकारी तक पहुंची तो आनन् फानन में मामले की जांच शुरू कर अब जांच के लिए एक एसआईटी की रचना कर दी गई है।

फिलहाल इस मामले में सिटी ए डिवीजन थाने में इलेक्ट्रीशियन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है जिसके मुताबिक बिजली विभाग में से १५८२ फ़ाइल और 220 रजिस्टर चोरी हुए है। पूछताछ में पता चला है की कुछ दिन पहले निलंबित इलेक्ट्रीशियन हरिसिंह प्रतापसिंह गोहिल कुछ लोगो के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कार्यालय में आया था और उसके पास मौजूद चाबी से कार्यालय खोला और हजारो फाइलों को ट्रैक्टर ट्रॉली में रख चलता बना

फाइल चोरी की इस घटना के बाद अब अधिकारियो का वही हाल है की साप निकल जाने के बाद लकीर पिट रहे है और जिला पंचायत कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात की जा रही है

Total Samachar राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में क्यों हैं देश के प्रति घृणा के पकवान : डा दिनेश शर्मा

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि उनकी मोहब्बत की दुकान में देश के प्रति घृणा के पकवान क्यों हैं। उनका कहना है कि असल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के दिमाग में विदेशी सोंच का कीडा है जो विदेशी जमीन पर बाहर आ जाता है। विदेश में जाकर देश की बुराई करना अब उनका शौक बन गया है। अमेरिका जाकर भारत में अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर उनके द्वारा की गई टिप्पणी बताती है कि उनका मन राष्ट्र प्रेम से नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति घृणा के भाव से भरा हुआ है। इसके साथ ही 1980 में दलितों के खराब हालात की बात कहकर उन्होंने कांग्रेस सरकार की असलियत को उजागर कर दिया है। दलितों का दमन कांग्रेस सरकारों की पहचान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दलित वर्ग को सही सम्मान मिला है। आज देश हर क्षेत्र में तरक्की की नई मिसाल कायम कर रहा है और दुनिया में भारत की शान बढ रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक पहुच रहा है। डा शर्मा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अपने ननिहाल की याद आती होगी पर उन्हें इटली की मानसिकता से ऊपर उठने की जरूरत है। भारत के लोगों का दुनिया में मान सम्मान रहे इसके लिए आपसी मतभेद भुलाकर दुनिया के सामने सही बात रखनी चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा ट्वीट में नए संसद की तुलना ताबूत से करने की निन्दा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर के अपमान के लिए राजद को जनता से माफी मांगनी चाहिए। लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं पर इस प्रकार की टिप्पणी से बचा जाना चाहिए।

Total Samachar राज्यसभा सांसद राम मोकारिया की पोस्ट से छिड़ी सियासी बहस, अरबपति वरिष्ठ नेता के बड़ी रकम न लौटाने का जिक्र

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

कुछ दिनों पहले देश में बिलकुल भी बेरोज गारी नहीं है. इस तरह के बयान को लेकर चर्चा में आये गुजरात से राजयसभा सांसद राम मोकारिया एक बार फिर चर्चा में है दरअसल राम मोकारिया की एक पोस्ट ने गुजरात की सियासत में हलचल मचा दी है जिसमे उन्होंने अपनी पार्टी के यानी के बीजेपी के एक बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाया है।

सांसद राम मोकारिया ने अपने पोस्ट में कहा कि बीजेपी के एक अरबपति वरिष्ठ नेता ने उनसे उधार ली गई बड़ी रकम नहीं लौटा रहे है साथ ही उन्होंने ये भी कहा है की पैसे लौटाने की उनकी कोई नियत भी नहीं दिखाई दे रही है ,राम मोकारिया ने अपनी पोस्ट में और बाद में दिए गए बयान में भी ये कहा कि मैं जिस नेता से पैसा लेना चाहता हूं वह करोड़पति है लेकिन पैसे देने की उसकी नियत नहीं है। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा की वो नेता 1980 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और 1990 के दशक से सरकार में विभिन्न पदों पर रहे हैं। और कुछ समय पहले ही ये नेता उस समय सेवानिवृत्त हुए जब वे गुजरात से बाहर एक बड़े पद पर थे।

राम मोकरिया ने बताया कि साल 2008 से 2011 तक लेन-देन के मामलों और उधार देने के कारण एक बड़ी राशि बकाया थी जो मैंने कई बार लौटाने की विनती की है। अपने बकाया रुपयों के लिए कई बार मध्यस्थों से भी कह चुके हैं लेकिन नेताजी पैसा लौटाने का नाम ही नहीं ले रहे है हालांकि मोकारिया ने दावा किया कि नेताजी को जो पैसे उन्होंने दिए है उसके सारे सबूत उनके पास हैं.

बहरहाल सांसद राम मोकरिया की यह पोस्ट गुजरात के राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बन गई है। ऐसे में मोकरिया का निहित संकेत किसके लिए है यह एक बड़ा सवाल सभी की ज़ुबान पर है।

Total Samachar कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीते दो गोल्ड मेडल।

लखनऊ, 29 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-7 की छात्रा आराध्या सिंह ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप वर्ल्ड मार्डन शोटोकन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते दो गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

Total Samachar…NCRB का दूसरी “The Kerla story” का खुलासा, कहा गायब हो गई गुजरात की 40 हजार महिलाये।

जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात

  • कहा गायब हो गई गुजरात की 40 हजार महिलाये।
  • NCRB की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा।

केरल की लड़कियों के लापता होने पर बनी ‘द केरला स्टोरी’ जहां इन दिनों सुर्खियों हैं, तो इसी बीच गुजरात की महिलाओं के लापता होने का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी के मुताबिक पिछले ५ सालो में गुजरात में ४१ हजार से अधिक महिलाएं लापता हो गई हैं। महिलाओं को क्या हुआ? यह पता लगाने में जांच एजेंसियां भी असफल साबित हुई हैं। ये खबर सामने आने के बाद गुजरात के महिला विकास मॉडल पर सवाल उठने लगे है। राज्य सरकार द्वारा २०२१ में विधानसभा में दिए गए एक बयान में बताया गया था कि सिर्फ अमदाबाद और वडोदरा में केवल एक साल (२०१९-२०) में ४,७२२ महिलाएं लापता हो गई थीं। आंकड़ों के मुताबिक के अनुसार 2016 में 7105, 2017 में 7712, 2018 में 9246 और 2019 में 9268 महिलाएं लापता हुईं। साल 2020 में 8290 महिलाओं के लापता होने की सूचना मिली है।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुछ लापता लड़कियों और महिलाओं को गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में भेजा जाता है और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता है। कई बार उन्हें अन्य कामो में भी लगा दिया जाता है ये भी कहा जा रहा है की पुलिस गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से नहीं लेती है।

ऐसे में अब विपक्षी पार्टिया गुजरात सरकार को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है आप पार्टी और कांग्रेस ने आकड़ो का हवाला देते हुए सीधे-सीधे गुजरात मॉडल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है उनका कहना है की भाजपा के नेता केरल में महिलाओं के बारे में बात करते हैं, लेकिन देश के पीएम और गृहमंत्री के गृह राज्य गुजरात में ४० हजार से अधिक महिलाएं गायब हैं जिसपर कोई बात नहीं होती

Total Samachar महादेव के दर्शन को जब बब्बर शेर पहुंचा तो पुजारी को याद आए भगवान

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

आपके दरवाजे पर अगर बब्बर शेर आ जाए तो आपका क्या हाल होगा इसकी आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते , हालांकि अमरेली के एक शिवमंदिर की तस्वीरें देख कर आप को शायद कुछ कुछ अंदाजा लग सकता है जहा महादेव के दर्शन करने के लिए बब्बर शेर पहुंच गया।

ये वायरल तस्वीर गुजरात के अमरेली जिले की है जहां एक शिव मंदिर स्थित है इस शिव मंदिर के परिसर में अचानक से एक शेर आ गया मंदिर में मौजूद पुजारी ने अपने आपको मंदिर में कैद कर दिया और भगवान का भजन शुरू कर दिया। बिच में बिच में वो शेर को फटकार कर भगाने का भी प्रयत्न करता रहा लेकिन शेर काफी देर तक कभी मंदिर के एक द्वार तो कभी दूसर द्वार से घूरता रहा। मंदिर के चक्कर काटते शेर को देख पुजारी जी हे जगत जननी माता नाम की गुहार लगाने लगे और शेर के मंदिर परिसर से निकल जाने की प्रार्थना करते रहे
जब बब्बर शेर वह से चला गया और इस बात का पूरा इत्मीनान हो गया तब पुजारी जी की जान में जान आई

अमरेली और गिर के आसपास के कई इलाको में शेर और तेंदुए की दहशत लगातार बनी रहती है कई बार शेर रिहायशी इलाको में पशुओ का शिकार करते है तो कई बार तेंदुए लोगो को घायल कर मौत के घाट तक उतार देते है कल की घटना में ही अमरेली के जाफराबाद के सरोवडा गांव की एक वृद्धा को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया

राज्य