अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर स्थित है ये 1650 एकड़ का रिज़र्व फॉरेस्ट

फ़िल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले और सभी के दिलों में राज करनेवाले लोकप्रिय अभिनेता प्रभास ने अब फ़िल्म जगत से हटकर एक नया आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने हैदराबाद के समीप 1650 एकड़ में विस्तृत आरक्षित वन क्षेत्र  को पूर्ण रूप से विकसित करने का निर्णय लिया है।

वन क्षेत्र के विकास के लिए जो भी धनराशि आवश्यक होगी उसे  प्रदान करने हेतु उन्होंने अपनी सहमति जतायी है। यह वन क्षेत्र संगारेड्डी जिला के खाजीपल्ली ग्राम परिधि में स्थित है, जो कि दुंदिगल के काफी समीप है। उनका यह प्रयास,

संसाधनों की कमी से वनों के पिछड़ते विकास में न सिर्फ गति प्रदान करेगा बल्कि इस दिशा में एक मील का पत्थर भी साबित होगा।

अपने इस प्रयास को एक कार्य प्रणाली का स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रभास ने आज राज्य सभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार के साथ खाजीपल्ली आरक्षित वन क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी कहा कि संतोष कुमार द्वारा कार्यान्वित “ग्रीन चैलेंज” से  प्रभावित होकर ही उन्होंने ये कदम उठाया है।

आज वो तेलंगाना राज्य के वन मंत्री अल्लोल इंद्रकरन रेड्डी, राज्य सभा सांसद संतोष कुमार के साथ इस शुभ कार्य को प्रारंभ करने हेतु आधारशिला कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए।

उनका यह प्रयास खाजीपल्ली ग्राम और समीप के क्षेत्रों में रहने वाले ग्राम वासियों को एक सुंदर नगर वन उद्यान ही नहीं बल्कि एक नयी उमंग और खुशियां भी प्रदान करेगा। यह नगर वन उद्यान दुंदिगल, गागिल्लापुर, किस्टाइपल्ली, गुंडलपोचम्पली और अन्य समीपस्थ स्थानों के लिए शुद्ध ऑक्सिजन और खुले आसमान के नीचे विचरण करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा।

इस वन क्षेत्र की महिमा इसलिए भी बढ़ जाती है कि यहां कई तरह की औषधियों के पेड़-पौधे पाये जाते हैं। इस तरह की पहल राज्य में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम “हरित हारम” को एक नया आयाम प्रदान करेगा। नगर वन उद्यान कार्यक्रम राज्य में एक सन्तुलित  विकास को उजागर करता है।

राज्य सभा सांसद सन्तोष कुमार ने भी जंगलों के पुनर्वास के लिए कीसरा वन क्षेत्र को अपनाया है और उसके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने अवगत कराया कि इस तरह के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे और प्रमुख उद्योगपतियों को भी इस तरह के प्रयासों से जोड़ने के लिए आह्वान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री इंद्रकरन रेड्डी, विशेष प्रधान सचिव, शांति कुमारी, अति मुख्य वन संरक्षक, सोभा रेवुरी, अति मुख्य वन संरक्षक, राकेश मोहन डोबरियाल, संगारेडी जिला कलेक्टर एम हमुमन्थ राव, पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर रेड्डी, जिला वन  अधिकारी वेंकेश्वर राव, वन और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here