Total Samachar सेलिब्रिटी फैशन डिजायनर सुरेश गणेशा और एक्ट्रेस जसलीन मथारू के बर्थ-डे सेलिब्रेशन में जुटी हस्तियां !

0
47

अंधेरी ( मुम्बई ) : सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और उद्यमी सुरेश गणेशा तथा बिगबॉस फेम एक्ट्रेस जसलीन मथारू का जन्मदिन अंधेरी के प्रसिद्ध ‘जिनजिन लाउंज’ में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हुई विशेष पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और कॉर्पोरेट जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।

गीता कानाबी, साकेत पटेल, कविता पटेल, अजय कानाबी, उभरते मॉडल ओम पटेल, मिहिर गांधी, शैशव हाथी, आसिफ रोजानी, मनिंदर सिंह सूरी, सिंगर पवित संघेरा, आमिर मीर, रामजी गुलाटी, रैपर हितेश्वर, ध्वनि पवार, अभिनेता सलमान शेख, श्वेता रोहिरा, जसप्रीत मथारू, भाविन भानुशाली, शरद जगतियानी, संजना सिंह, अनुरीता झा, तीरथ शाह, सुरुचि गांधी, दिशा शाह, श्याम पटेल, हिरेन गंगर, हेतल गंगर आदि सुरेश गणेशा की जन्मदिन पार्टी में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुंबई में फैशन स्टोर Boy London चलाने के अलावा, सुरेश गणेशा अपने डिजाइनर कौशल, ब्रांड निर्माण और मशहूर हस्तियों और व्यावसायिक आइकन के लिए सोर्सिंग के लिए जाने जाते हैं। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और उद्यमी सुरेश गणेशा के 30 से अधिक वर्षों के योगदान ने शोबिज़ इंडस्ट्री को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है। ऐसे में उनके बर्थ-डे पर फैशन, बॉलीवुड , कॉर्पोरेट वर्ल्ड की हस्तियों के जमावड़ा होना ही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here