Wednesday, June 7, 2023
Home Blog Page 2

Total Samachar बारिश से बेहाल अहमदाबाद आईपीएल फिनाले के बाद बाबा बागेश्वर सरकार कर कार्यक्रम भी रद्द

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

अहमदाबाद सहित गुजरात के कई इलाको में कल के आधी तूफ़ान और झमाझम बारिश के बाद आज सबके मन में यही सवाल है की आज मौसम कैसा रहेगा क्यूंकि कल कई लोगो को बारिश ने बहुत निराश किया है। बेमौसम हुई धुआधार बारिश के चलते रोड रास्ते वाहन , फ्लाइट्स पर तो असर पड़ा ही है मगर स्टेडियम पहुंचे लाखो क्रिकेट प्रेमी आईपीएल फिनाले देखे बिना ही घर लौटे और दुनिया भर के अरबो खरबो दर्शक देर रात तक आईपीएल फिनाले शुरू होने का इंतज़ार ही करते रह गए और आखिर मैच अगले दिन टल जाने के बाद निराशा ही हाथ लगी ऐसे में सभी को अब आज की चिंता है की आज क्या होगा।

रविवार को अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया, रात साढ़े 10 बजे मैच को रिजर्व डे के लिए बढ़ा दिया गया । तो वहीं आज शाम को एसपी रिंग रोड पर जिस जगह बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगना था। वहां पर पानी भर जाने के चलते आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रिजर्व डे पर खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

 

अहमदाबाद में सोमवार यानी आज शाम को भी मैच के दौरान बारिश की पूरी संभावना है। आद्रता 45-50 फीसदी के बीच रह सकती है। हवा की गति ४० से ५० किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके साथ ही उत्तरी मध्य प्रदेश में एक ट्रफ बनी है। जबकि पाकिस्तान के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। इन तीनों प्रणालियों ने अहमदाबाद में बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ बारिश ला दी है।आज से दो दिन गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर खेड़ा पंचमहल महिसागर अरावली साबरकांठा बनासकांठा पाटन मोरबी भरूच वडोदरा कच्छ महिसागर दाहोद मोरबी में बारिश का पूर्वानुमान है आगे चलकर इस सक्रिय तंत्र का प्रभाव कमजोर होगा और 31 मई के बाद वातावरण सामान्य हो जाएगा।

इसके अलावा भी कल हुई ओले के साथ बारिश के चलते कई फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ी तो कई को लैंडिंग में काफी देरी हुई , शहर के कई इलाको में जलजामवा के साथ ट्रैफिक समस्या से लोगो को दो चार होना पड़ा था।

Total Samachar राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अर्णव ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र अर्णव पाण्डेय ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में एक गोल्ड मेडल एवं एक ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप वर्ल्ड मार्डन शोटोकन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में अर्णव ने काटा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं क्यूमिटे प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल एवं ब्रांज मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

Total Samachar इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में 150 करोड़ के निवेश को दिया मूर्तरूप।

सहजनवां। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समित 2023 में इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में 150 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया था। जिसे तय समय में बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में पूर्ण कर दिया गया। शनिवार की शाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने नारियल फोड़ कर विधि विधान से नव निर्मित सात मेगावाट पावर इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पूरी तरह से औद्योगिक हब बन रहा है और अब राज्य के युवाओं को बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। उनको रोजगार उनके क्षेत्र में मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की आईजीएल के इस यूनिट से पूर्वांचल में जहा विद्युत उत्पादन बढ़ेगा वही दूसरी और एथेनॉल उत्पादन से किसानो की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों के हितो में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि ने कहा कि सुनील भराला को एक महान नेता बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वह दिन दूर नहीं जब पुरे विश्व पटल पर पूर्वांचल के उत्पाद अपना लोहा मनवायेंगे। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय ने गुरु गोरखनाथ पर शानदार काव्य पाठ किया । सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आईजीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 170 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा बीस बिजनेस पार्टनर को भी सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता कर रहे बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था,न्याय ,विकास बिना भेदभाव के सबको मिल रहा है । उद्योगों के लिए यह समय काफी अनुकूल है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया तथा कहा कि आईजीएल के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया विकास पुरुष है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मयोगियों को उनके कार्य हेतु बधाई दिया।
संचालन बरिष्ठ प्रबन्धक प्रशासन डॉ. सुनील कुमार मिश्र ने किया।

प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी पुरस्कृत कर्मयोगियों को बधाई देकर कहा कि बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में ऐसे ही अद्भुत कार्यो को करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम कुँअर सचिन सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त संजय सिंह, अखिलेश शुक्ला, देश बन्धु शुक्ल, आशुतोष सिंह, जितेंद्र पाल गुप्त,अजय यादव ,साक्षी,वैष्णवी ,अविका, शब्बीर ,बाबूराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Total Samachar बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ, 26 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ए-लेवल (कक्षा-12) एवं आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) ने मार्च 2023 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष, ^A* लेवल (एडवांस लेविल) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में विद्यालय के मेधावी छात्रों ने तेरह ^A* ग्रेड एवं बारह ^A* ग्रेड अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। इस परीक्षा में माही अग्रवाल एवं याहया अशरफ ने 4 ^A* ग्रेड एवं 1 ^A* ग्रेड अर्जित कर टॉप किया है। इस परीक्षा में अमूमन छात्र तीन विषय लेते हैं, परन्तु इन दोनों छात्रों ने पाँच विषयों की परीक्षा दी और चार विषयों में 4^A*’ ग्रेड अर्जित किया। इसके अलावा, संस्कृति सैगल ने 4 ^A* ग्रेड, वांग्मय सचान ने 3 ^A* ग्रेड एवं 1^A* ग्रेड एवं ओजस श्रीवास्तव ने 1 ^A* ग्रेड एवं 4 ^A* ग्रेड अर्जित कर अपने मेधात्व कर परचम लहराया है।

इसी प्रकार, आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने तेईस ^A* ग्रेड एवं चालीस^A* ग्रेड अर्जित कर अपने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। आदित्य श्रीवास्तव एवं तविश जायसवाल ने 5 ^A* ग्रेड एवं 1 ^A* ग्रेड, साईं उपाध्याय ने 5 ^A* ग्रेड एवं 3 ^A* ग्रेड एवं तेजस श्रीवास्तव ने 5 ^A* ग्रेड एवं 2^A* ग्रेड अर्जित कर टॉप किया है।

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने इन सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये परीक्षा परिणाम छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे अपने मेधावी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने अपनी मेहनत से शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है। सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन की कोआर्डिनेटर सुश्री मसीरा आरिफ ने भी छात्रों को बधाई दी.

Total Samachar वी.एन. विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

लखनऊ. 8th वी.एन. विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट -2023 का आयोजन दिनांक 22 एवं 24 मई 2023 को शिया पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। प्रतियोगिता में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय नारायण पीजी कॉलेज तथा विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज के बीच 24 मई को खेला गया जिसमें जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम विजई रही। जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए जिसके जवाब में विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज की टीम केवल 100 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब यजत सिंह देव को , बेस्ट बॉलर का खिताब ऋषभ सिंह को तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब रंजीत प्रजापती (विद्यांत कालेज)को गया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता के अवसर पर शिया पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर डॉ रमेश यादव तथा डॉ बी बी यादव उपस्थित रहे । अमन सोनकर , गौरव चौहान तथा शिवम वर्मा ने व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुरस्कार वितरण प्रो. राजीव शुक्ला ,प्रो. बृजेश श्रीवास्तव, प्रो.डीके श्रीवास्तव , डॉ. बृज भूषण यादव , प्रो. रमेश कुमार यादव , डॉ. अभिषेक कुमार तथा राजकमल गुप्ता द्वारा किया गया।

Total Samachar आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने ताराचंद अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में वाटर कूलर स्थापित कराया

इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेस एस के शुक्ल ने ताराचंद अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर सहजनवां में कंपनी की तरफ से वाटर कूलर स्थापित कराया। बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा की स्कूल प्रबंधन ने हमें यह सेवा का अवसर दिया उसके लिए प्रबंधन का बहुत बहुत धन्यवाद , इसके साथ ही कहा की आज से इस स्कूल के बच्चे भी शीतल एवं शुद्ध जल पियेंगे और स्वस्थ्य रहेंगे , और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। आईजीएल की ओर से लगाए गए वॉटर कूलर को आज बिजनेस हेड एस के शुक्ल स्कूल एवं स्कूल प्रबंधक पुरषोतम दास अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कायक्रम के मुख्य अतिथि बिजनेस हेड एस के शुक्ल रहे और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्र के साथ राहुल तिवारी रहे।

 

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की आईजीएल सदैव बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है , इस वाटर कूलर से जहाँ बच्चो को शीतल जल एवं शुद्ध जल मिलेगा तो दूसरी तरफ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा जिससे उनका शिक्षा ग्रहण करने में मन लगेगा।

स्कूल प्रबंधक पुरषोतम दस अग्रवाल ने कहा की आईजीएल ही एकमात्र संस्था है जो सदैव जनहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है इसके साथ उन्होंने कंपनी की तारीफ़ किया की इस संस्था ने स्थानीय लोगो को रोजगार देने के साथ साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रहे है। इन कार्यो के लिए उन्होंने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को पूर्वांचल का गांधी कहा। डॉ सुनील कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल योगेश दिवेदी के साथ सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रही , शुभाष गुप्त ,रंजीत कुमार,अंजलि ,प्रीति,अर्चना ,नेहा , सरोज मौर्या ,निशा सिंह ,राहुल त्रिपाठी ,मानस अग्रवाल, शब्बीर अहमद , सुनील यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Total Samachar स्टेचू ऑफ़ यूनिटी परिसर में गुजरात सरकार करेगी चिंतन , राज्य के विकास के लिए 5 प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

विनोद सिंह, गुजरात

  • आज से तीन दिन स्टेचू ऑफ़ यूनिटी परिसर में गुजरात सरकार करेगी चिंतन
  • राज्य के विकास के लिए 5 प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

पांच सालो बाद गुजरात सरकार एक बार फिर चिंतन शिविर कर रही है। स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की टेंट सिटी में आयोजित इस शिविर में मंत्री और संत्री सहित कुल २३० लोग हिस्सा ले रहे है।

शिविर के पहले दिन मुख्यमंत्री के उद्घाटन सम्बोधन के बाद स्ट्रेस मैनेजमेंट और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से होनेवाले परिवर्तन और चुनौती जैसे विषयो पर चर्चा होनी है जबकि दूसरे दिन की शुरुआत मंत्री और अधिकारी बोटिंग, रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी और साइकिलिंग करेंगे।

 

उसके बाद सुबह 10 बजे विकास के मुद्दे पर सम्बोधन के बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक 5 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमे स्वास्थ्य पोषण, शहरीकरण और बुनियादी सुविधाओं का विकास , सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार और क्षमता निरमन और शिक्षा में सुधार जैसे अहम् विषयो पर चर्चा की जायेगी।शाम को तमाम मंत्री और संत्री स्टेचू ऑफ़ यूनिटी लेज़र शो और नर्मदा आरती में शामिल होंगे।

शिविर के तीसरे और आखिरी दिन की शुरुआत सुबह योग से होगी और उसके बाद सभी प्रमुख पांच मुद्दों पर अधिकारियो का प्रेजेंटेशन कार्यक्रम होगा जिसके बाद मुख्यमंत्री शिविर का समापन करेंगे

Total Samachar पतंजलि औषधालय का लोकार्पण

लखनऊ. पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश भाई और राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास उत्तर प्रदेश मध्य स्वामी अभिषेक देव ने सुशील पतंजलि औषधालय का लोकार्पण किया. इसके प्रोपराइटर सुशील कुमार गुप्त है. राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस औषधालय से लोगों को आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध होगा. इसके साथ ही भारतीय जीवन शैली,योग, श्री अन्न के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

लोकार्पण समारोह में स्वामीसत्यदेव पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, रमेशचंद्र, राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति, बहन वंदना बरनवाल, राज्य प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, सुधांशु कुमार, राज्य प्रभारी, पतंजलि सोशल मीडिया, अमर सिंह भदोरिया, राज्य महामंत्री, उत्तर प्रदेश मध्य एवं नितिन कुमार, राज्य कार्यालय प्रभारी भी उपस्थित थे.

Total Samachar विश्वविद्यालय के लिए उपक्रम (UPCRAM) मिलना बड़ी उपलब्धि

लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय को प्राप्त EDU रैंक संदर्भ में कहा कि विश्वविद्यालय के लिए उपक्रम (UPCRAM) मिलना एक बड़ी उपलब्धि थी। वह व्यापार प्रशासन विभाग के चाणक्य सभागार में विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक और समन्यवको की बैठक संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वाणिज्य विभाग वनस्पति विभाग अपने यहां सेमिनार कराते हैं और उनके यहां लगभग 800 से लेकर 1300 प्रतिभागी आते हैं आप लोग भी इस प्रकार के सेमिनार अवश्य करें। उन्होंने बताया की आगामी जनवरी 2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय भारतीय विज्ञान कांग्रेस का अधिवेशन कराने जा रहा है जो 14 सेक्शंस में होगी, उनके अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। सात और सेक्शंस में अन्य विषयों की संगोष्ठी आयोजित कराई जाएंगी। इस अधिवेशन के आयोजन सचिव एस पी त्रिवेदी हैं, जबकि स्थानीय सचिव प्रोफेसर पूनम टंडन और प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा है। इसके विषय में बताते हुए उन्होंने सबसे अपेक्षा की कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक अपने अपने स्तर से जो जैसा सहयोग कर सकता है वह वैसा सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई शिक्षक अपने घर में किसी छात्र या शिक्षक प्रतिभागी को रुकाना चाहता है अथवा कोई महिला शिक्षिका अपने घर पर महिला प्रतिभागी को रुका सकती है, तो वह गूगल फॉर्म के जरिए समस्त जानकारी विश्वविद्यालय से शेयर करें जिससे अधिवेशन की तैयारियों को संपन्न कराने में सहायता मिले। उन्होंने कहा कि आप सब से अपेक्षित है कि पाठ्यक्रम शीघ्र पूर्ण करा लें जिससे परीक्षा जल्दी संपन्न कराई जा सके। परास्नातक परीक्षा में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 5 के उत्तर देने होंगे जबकि स्नातक स्तर पर इस सेमेस्टर में बहुविकल्पीय परीक्षा कराई जाएगी। स्नातक स्तर पर परीक्षा तीन पारियों में हो सकती है। एमबीए, बी टेक और विधि की परीक्षाएं मई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है और बी कॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जून में प्रारंभ हो सकती है। अपने अपने पाठ्यक्रम में छात्र संख्या पर विशेष ध्यान दें। एक समय था जब ओरिएंटल पर्शियन में तीन चार छात्र रहते थे लेकिन वहां के शिक्षक डॉ सुभान आलम के प्रयास से वर्तमान में लगभग 144 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने सभी पाठ्यक्रमों में छात्र स्थित की समीक्षा करते हुए सभी को अवगत भी कराया।

विगत दिनों विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी किया गया। व्यापार प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, वनस्पति विज्ञान में सभागार और मालवीय सभागार का नवीनीकरण किया गया और ए पी सेन हाल का नवीनीकरण आदि हो रही है।

सभी विभागों से अपेक्षा है कि वे रूसा के अंतर्गत आने वाले अपने अपने प्रस्ताव को शीघ्र भेज दें। अपने यहां पूर्व छात्रों के सेल को विकसित करें और विभागीय एकेडमिक ऑडिट को पूर्ण कराएं।

Total Samachar LU : कुलानुशासक के नेतृत्व में मंगल भंडारा

आज दिनांक 16 मई 2023 को जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलानुशासक कार्यालय ने कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में गेट नंबर 2 पर एक भंडारे का आयोजन किया। इस आयोजन में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रतिभाग किया और प्रसाद वितरण किया।

इस आयोजन में तमाम शिक्षकों कर्मचारियों और छात्रों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया और बाहर से आने वालों को प्रसाद वितरण भी किया।

राज्य