कोरोना महामारी से कोई भी बच नही पा रहा हैं। कोरोना लगातार पूरे देश में अपना पांव पसारता जा रहा हैं। कोरोना ने किसी को नही बख्सा हैं। क्यो कोई गरीब, क्या कोई अमीर सबको अपने चपट में लेता जा रहा हैं और अब महानायक अमिताभ बच्चन को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया हैं। इसकी पुष्टी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी हैं।
अमिताभ बच्चन की आज एकाएक तबियत बिगड़ी और उन्हे नानावटी हास्पीटल में भर्ती कराया गया। वहां उनका टेस्ट हुआ तो पता चला की सदी के महानायक को भी कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन नानावटी हास्पीटल में एडमिट हैं और वही उनका इलाज चल रहा हैं। अमिताभ बच्चन के कोरोना पाजीटीव आने के बाद पूरे परिवार को कोरोटीन कर दिया गया हैं और साथ ही उनका टेस्ट भी कर लिया गया हैं लेकिन अभी रिपोर्ट आना बाकि हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पतचा चलेगा की अमिताभ के परिवार और उनके घर में रहने वाले नौकरोें मे से कौन कौन कोरोना पाजीटीव पाया गया।