Total Samachar रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली द्वारा “वेलनेस टू वेल्थ तक” विषय पर सेमिनार।

0
34

बोरीवली ( मुम्बई)  :  रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली ने विकसित भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट और डॉक्टरों की भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। “वेलनेस टू वेल्थ तक” शीर्षक से हुए इस सेमिनार का आयोजन बोरीवली के प्रबोधनकार ठाकरे हॉल में किया गया था। सेमिनार के प्रमुख वक्ता थे स्वामीनारायण सम्प्रदाय के पूज्य डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. भरत पंड्या , सीए जे. के.शाह तथा सीए कुशल लोढ़ा।

आयोजन के  दौरान रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के प्रेसिडेंट चुने गए रोटेरियन हरीश चंदाराणा का भव्य सत्कार किया गया।

रोटेरियन हसमुख जोबनपुत्र ने प्रभावी ढंग से  सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। इस सेमिनार में 800 से अधिक रोटरी क्लब के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट कन्वेनर नितिन मजीठिया तथा भद्रेश नाथवानी , पीआर डायरेक्टर जयनिशा संपत तथा क्लब के अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया जो कि उल्लेखनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here