गंभीर चोट के बावजूद मुस्कुराती रही ” एक विलेन ” फेम एक्ट्रेस रिशिना , उड़े यूनिट के होश !

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

दर्द में होने पर भी रिशिना कंधारी उनमें से नहीं जो हिम्मत हार जाएं और रोने धोने लगें। वो एक मजबूत महिला हैं। जो हिम्मत नहीं हारती है और विपरीत परिस्थितियों को अपनी जीवटता से मात देकर मिसाल बन जाती है। हाल ही में जब वह ” ऐ मेरे हमसफ़र ” के सेट पर वो घायल हो गईं  तो भी उन्होंने अपने चेहरे से मुस्कान को जाने नहीं दिया था, जबकि पूरा यूनिट घबरा गया था।

घटना को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने शॉट के लिए तैयार हो रही थी, तभी मेरे हाथ पर कांच का एक गिलास गिर गया। मुझे तबतक महसूस नहीं हुआ था कि यह कितना बुरा है जब तक कि मेरे हेयर और मेकअप स्टाइलिस्ट ने ब्लड – ब्लड चिल्लाना शुरू नहीं कर दिया। बहुत सा खून मेरी कनिष्ठा उंगली से लगातार बाहर निकल रहा था। वे पूरे सेट पर ‘मैम को चोट लग गयी’ कहते हुए मदद को दौड़े, जबकि मैं अपने कमरे में थी। मेरी उंगली सुन्न थी और ईमानदारी से कहूँ तो मुझे शुरुआत में कोई दर्द महसूस नहीं हुआ था।

बता दें कि छोटे से एक्सीडेंट में ग्लास का एक टुकड़ा उनकी उँगली के अंदर घुस गया और एक गहरा घाव कर गया था । उन्हें तत्काल चिकित्सा दी गई और उंगली पर ड्रेसिंग की गयी, उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन भी लगा।


खैर, प्रोडक्शन हाउस ने रिशिना को चॉकलेट से पुरस्कृत किया क्योंकि उन्होंने कोई बड़ा हंगामा नहीं किया था । पूरे घटनाक्रम के दौरान वे शांत रहीं थी और जीवटता का परिचय दिया था।

6A32DF2F-9084-494E-8E61-FF30388ED17F
रिशिना आगे बताती हैं “शुक्र है कि मौजूदा कोविड की स्थिति के कारण हर समय सेट पर एक डॉक्टर उपलब्ध रहता है, इसलिए मुझे तत्काल उपचार मिल गया। मेरे प्रोड्यूसर ने मेरे लिए एक चॉकलेट भी भेजी, क्योंकि मैं एक अच्छी लड़की की तरह चोट लगने पर भी रोयी नहीं थी ।”

“एक विलेन” फ़िल्म की अभिनेत्री आगे बताती है कि वह रोती हुई लड़की नहीं रही कभी , छोटी-छोटी बातों पर तो बिल्कुल आँसू नहीं बहाती हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि “दीया और बाती हम” की शूटिंग के दौरान भी उन्हें चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद वह स्टंट करते हुए दिखीं थी।

“मैं आसानी से रोती नहीं हूं, असल में मैं पूरे समय हंस रही थी, क्योंकि मैं पहले भी चोटिल हुई हूं। मैं ‘दीया और बाती हम’ में एक पुलिस का किरदार निभा रही थी और मैंने बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था, इसलिए स्टंट करते समय मुझे चोट लग गई थी। लेकिन इस बार मैं कुछ ना करते हुए चोटिल हो गयी ” रिशीना ने बताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here