नए युग के डिज़िटल अवतार की ई-पत्रिका D GLITZ हुई लांच

अमित मिश्रा , मुम्बई….

नए युग की डिजिटल जीवन शैली की पत्रिका D Gliitz अब फैशन और लाइफस्टाइल पर आधारित पत्रिकाएं पढ़नेवालों के लिए उपलब्ध हो चुकी है। इसका प्रवेशांक हाल ही में एक सादे समारोह में लांच किया गया।


प्रधान संपादक पूजा गियानानी की ये अत्यंत खूबसूरत और नए जमाने के पाठकों के पठन टेस्ट को ध्यान में रखकर प्रकाशित की गई १२६ पृष्ठों की ई-मैगज़ीन किंडल, गूगल प्ले और इनकी आधिकारिक वेबसाइट www.dglitzevents.com पर उपलब्ध है। उपरोक्त सभी प्लेटफार्मों से इसे पीडीएफ प्रारूप में  डाउनलोड किया जा सकता है।

D Gliitz मैगज़ीन में फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रवेल्स,  मनोरंजन व भोजन से लेकर स्वास्थ्य जैसे अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया है। ये पत्रिका हर आयु वर्ग के पाठकों के लिए स्तरीय और पठनीय सामग्री लेकर आई है। भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान से प्रेरित D Gliitz पत्रिका फिलहाल केवल डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध है।


प्रधान संपादक पूजा गियानानी ने इस अवसर पर कहा कि, “D Gliitz की स्थापना इस मुख्य विचारधारा पर की गई है जहाँ हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की सराहना करते हैं। उद्देश्य उन चेहरों पर ध्यान केंद्रित करना है जो चुपचाप रूढ़ियों को बदल रहे हैं और भविष्य में रहने के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं। मेरा और मेरी टीम का पुरानी और नई सोच के सभी पाठकों को नया दृष्टिकोण प्रदान करने और उच्च स्तर की पठनीय सामग्री देते रहने का पूरा  प्रयास रहेगा ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here