मुम्बई। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है और सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस बार कई और चीजों में रियायत दी गई है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। शराब की दुकानें खोलने की मोहलत देने का बॉलीवुड के लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह सही नहीं है|
शराब की दुकानें खोलने का अंजाम बर्बादी भरा..
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने लिखा, ‘लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का अंजाम बर्बादीभरा होगा। सर्वे के मुताबिक इन दिनों घरेलू हिंसा बेहद बढ़ गई है. ऐसे में शराब महिलाओं और बच्चों के लिए मौजूदा वक्त को और भी भयानक बना देगी’|
कुछ बेवड़ों को जावेद अख्तर की ये बात ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई है। जावेद के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें गलत बताया और उनपर तंज कसे। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें सही मान रहे हैं|
जावेद अख्तर को उनके बेबाक रवैये और बॉलीवुड में बतौर राइटर और गीतकार अपने योगदान के लिए जाना जाता है. वे अक्सर ट्विटर पर अपने विचार शेयर करते हैं. हालांकि वे कई बार अपने बयानों के चलते ट्रोल हो चुके हैं|