प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के साथ इसे जुड़ा बताया चीफ गेस्ट सुनील शेट्टी ने

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

” सिनेलाल ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के साथ जुड़ा हुआ है और अब यह आम लोगों के साथ मेक इन इंडिया के तहत काम करेगा, इसलिए इस प्लेटफार्म की सराहना की जानी चाहिए ” … यह बात प्रसिद्ध सिने अभिनेता सुनील शेट्टी ने कही है। सुनील शेट्टी सिनेलाल ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेबसाइट की लांचिंग के अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मीडिया को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने आगे कहा कि सिनेलाल ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से नए लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा । सिनेलाल ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक अच्छा काम किया जा रहा है इसलिए वे स्वयं इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हैं।

श्री शेट्टी के अनुसार ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नया है और विशेष उद्देश्य को लेकर चल रहा है, इसलिए उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सिनेलाल ओटीटी प्लेटफॉर्म बेहद कम समय में सफलता के शिखर को प्राप्त करेगा ।


सिनेलाल ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्म और वेब सीरीज़ की स्ट्रीमिंग के साथ-साथ कई तरह के लाइव कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे । इसमें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल , डांस कम्पटीशन , कॉमेडी-शो जैसे शो आदि इसमें लाइव आयोजित होंगे। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ विशेष व नया होगा।

 

सिनेलाल की वेबसाइट की लॉन्चिंग कार्यक्रम में उद्योगपति के.डी. राठोड , उद्योगपति पंडित राठोड तथा युवा-उद्योगपति रंजीत राठोड के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here