सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
कल रात अचानक गुजरात की तमाम जेलों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की लम्बी चौड़ी फ़ौज ने छापेमारी की , गृह मंत्री ने शाम को डीजीपी को मीटिंग का मैसेज भेजा ,इन सबके साथ पुलिस भवन में एक अहम् बैठक के बाद राज्य के पांच बड़े शहरों के सीपी और पांच डीसीपी समेत अपनी टीम में 100 पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ रात नौ बजे के बाद उन्हें राज्य की सभी जेलों में सर्च ऑपरेशन का निर्देश दिया गया।
अहमदाबाद की साबरमती जेल समेत राज्य की तमाम जेलों में बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस टीमों ने तलाशी ली। इस दौरान कैदियों और अपराधियों की भी तलाशी ली गई। साबरमती जेल में यूपी के माफिया अतीक अहमद की बैरक में बॉडी वार्न कैमरे से लैस टीमें पहुंचीं। इसके बाद पूरी बैरक की तलाशी ली गई। इस विशेष ऑपरेशन में अतीक अहमद की भी तलाशी हुई। गुजरात में पहली बार चले ऑपरेशन जेल को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने डैशबोर्ड पर देखा।तो वही हर्ष संघवी ने भी कण्ट्रोल एंड कमांड सेंटर से पुरे ऑपरेशन पर नज़र रखी,गुजरात में 7 जिला जेलों के अलावा 11 उप जेल और 1 महिला जेल के साथ 2 ओपन जेल और दो स्पेशल जेल हैं।सुबह तक चले इस ऑपरेशन जेल की पूरी रिपोर्ट सभी टीम जल्द ही मुख्यमंत्री को सौपेंगे।
गौरतलब है की गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कुछ दिन पहले साबरमती जेल का औचक निरीक्षण किया था। तब उन्होंने काफी ऐसी चीजों को नोटिस किया था। जो जेल मैनुअल के विपरीत थीं।ऑपरेशन में राज्य की जेलों से दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल मिले हैं। इसके अलावा दूसरी प्रतिबंधित चीजें भी मिली हैं।