Total Samachar साबरकांठा के उम्मीदवार से नाराज़ महिलाओ ने उम्मीदवार बदलने के लिए पीएम को लिखा खत 

0
16

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

पुरषोत्तम रुपाला से नाराज़ क्षत्रिय समाज अभी माना भी नहीं है की साबरकांठा के उम्मीदवार को लेकर वहा की जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। दरसल साबरकांठा में बीजेपी ने पहले भीखाजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया था लेकिन कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर यर कह दिया की “मैं, भीखाजी ठाकोर, व्यक्तिगत कारणों से साबरकांठा लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हूं।” यहाँ आपको बता दे की भीखाजी ठाकोर के जातिगत उपनाम को लेकर विवाद चल रहा था। इसके तुरंत बाद, भाजपा ने शोभना बरैया को संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया और उसेक बाद से ही साबरकांठा में भूचाल सा आ गया। राजनीती में बिन अनुभवी शोभना बारैया का धीरे धीरे शुरू हुआ विरोध अब बहुत ज्यादा बढ़ चूका है।

इसी कड़ी में कल साबरकांठा में बड़ी तादाद में भीखाजी के समर्थक एकत्र हुए जिन्होएँ शोभना बारैया की उम्मीदवारी का जमकर विरोध किया इतना ही नहीं , महिला कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर साबरकांठा को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

यहाँ आपको बतादे क्षत्रिय समाज द्वारा पहले ही पुरषोत्तम रुपाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग पर अड़े राजपूत समाज को मनाना बीजेपी को भारी पद रहा है ऐसे में ये साबरकांठा का ये विरोध एक नयी और बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here