Total Samachar सीबीआई ने रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार तो कर ली आत्महत्या

0
83

संजय राजपूत, गुजरात

मामला राजकोट का है जहा भ्रष्टाचार के आरोप में कल गिरफ्तार किये गए डीजीएफटी के ज्वाइन डायरेक्टर जवरीमल बिश्नोई ने चौथी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है , घरवालों ने लगाया साजिश का आरोप।

JOINT DIRECTOR GENERAL OF FOREIGN TRADE के राजकोट कार्यालय के एक अधिकारी जवरीमल बिश्नोई ने आज सीबीआई हिरासत में आत्महत्या कर ली। यह घटना भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा बिश्नोई की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद हुई। रिश्वत मांगने व लेने के आरोप में कल ही सीबीआई ने बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को, सीबीआई अधिकारियों ने राजकोट और उनके मूल स्थान सहित बिश्नोई के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली।

आत्महत्या की ये वारदात बिश्नोई को अदालत ले जाने से ठीक पहले हुई। उन पर शिकायतकर्ता से 9 लाख रूपये मांगने का आरोप है, जो एनओसी पात्र जारी करने के एवज में थे। मामला डीजीएफटी राजकोट कार्यालय में फ़ूड केन के पीरिऑडिक निर्यात के लिए जरुरी दस्तावेजों वाली छह फाइलें के जमा करने से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बिश्नोई ने पांच लाख रुपये के प्रारंभिक भुगतान की मांग की और शेष राशि एनओसी प्राप्त होने पर देनी थी। सीबीआई ने एक जाल बिछाया और बिश्नोई को रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई बिश्नोई को अदालत में पेश करे उसके पहले ही बिश्नोई ने ऑफिस की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी , बुरी तरह से घायल बिश्नोई को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले में बिश्नोई के घरवालों का आरोप है की वो एक ईमानदार अधिकारी थे और अब तक उनके खिलाफ ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है , किसी बड़ी साजिश के तहत उन्हें फसाया गया और इसीलिए उन्होंने अपनी जान दे दी है बहरहाल वो इस मामले में जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here