एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल का ” You Tube ” चैनल हुआ स्टार्ट  

*  मुम्बई से अमित मिश्रा

मुम्बई। फिल्म एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल ने अपने फैन्स की डिमांड पर अपना यू ट्यूब चैनल स्टार्ट कर दिया है. इस चैनल पर दर्शकों को वे मेरठ से अपनी मुंबई तक की यात्रा व बॉलीवुड में अपनी सफलता के बारे में बताने के अलावा देश के दूरदराज गाँवों से मायानगरी मुम्बई आकर अभिनय की दुनिया में कदम जमाने की कोशिश करनेवालों का मार्गदर्शन भी करेंगी. बॉलीवुड में नए कलाकारों के रास्तों में आने वाले चैलेंजेज़, समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में भी इस चैनल पर विस्तार से बताया जायेगा.

बता दें कि शिक्षण संस्थान एम ( AIM ) इंटरनेशनल एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर गरिमा अग्रवाल मशहूर अभिनेत्री , सेलिब्रिटी एंकर व मॉडल होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.  वे श्रीदेवी बंगलो, रिस्कनामा, चेज़, बधाई हो बेटी हुई है, हसीना, इंक्रीडिबल इंडिया, सॉरी आय एम लेट, सुलतान मिर्ज़ा, साको-363 तथा करते रहो जाप – बाप के बाप जैसी फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री रहीं हैं.


जहां तक बात वेब सीरीज़ में उनके अभिनय की है वे क्रिमिनल जस्टिस, बॉम्बर्स, चाचा विधायक हैं हमारे सीज़न-2, धर्म-सरिता व शुक्ला द टेरर सहित कई अन्य वेब सीरीज़ में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी हैं.


इसीप्रकार उनके द्वारा अभिनीत धारावाहिकों की भी लंबी लिस्ट है . जिसमें प्रमुख हैं जात न पूछो प्रेम की, स्टार प्लस की इश्कबाज, ज़ी टी वी का इश्क़ सुभानल्लाह, डी डी नेशनल का धारावाहिक लाल रेखा व रिटर्न ऑफ स्कूल डेज़.

हँसमुख स्वभाव की मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल को अब तक कई दर्जन एवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें प्रमुख है डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम एवार्ड,  ब्राइट फेस यू पी – 2015, नारी शक्ति सम्मान एवार्ड, इंडियन स्टार्स एवार्ड आदि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here