• – आदर्श और प्रेरक विद्यालय बनाने में सहायक होगा यह प्रशिक्षण
  • – प्रति दिन दो पालियों में दिया जा रहा है आनलाइन प्रशिक्षण

महराजगंज

ब्लाक संसाधन केन्द्र घुघली पर चल रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से विद्यालय को आदर्श- प्रेरक बनाने का आह्वान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पटेल ने किया। मंगलवार को आनलाइन प्रशिक्षण के दिन दो पालियों में 25 – 25 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को खंड शिक्षाधिकारी श्याम सुन्दर पटेल के नेतृत्व में एआरपी परमानंद विश्वकर्मा, पारस नाथ, रवीशंकर शुक्ल तथा संतोष कुमार चौधरी ने बीआरसी से तीन-तीन घंटों का आनलाइन प्रशिक्षण दिया ।

इस अवसर पर बीईओ घुघली श्याम सुन्दर पटेल ने कहा कि शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक इस आनलाइन प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय को आदर्श और प्रेरक विद्यालय बनाएं। उन्होंने बताया कि ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आनलाइन प्रशिक्षण 20 जुलाई से जारी है।

प्रति दिन दो पालियों में 50 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को आनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है
इस अवसर पर एआरपी पारस नाथ, परमानंद विश्वकर्मा, रवीशंकर शुक्ल तथा संतोष कुमार चौधरी ने शिक्षण संग्रह, आधारशिला तथा अन्य माड्यूल्स के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर रामकरन तथा अभिषेक आदि ने भी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को आनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक तकनीकी सहयोग किया। मंगलवार को प्रथम चरण में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले शिक्षक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र, भूरे लाल सिंह, आशुतोष कुमार दुबे, श्रीमती पूनम कुशवाहा, अभिषेक पटेल, डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी आदि ने प्रशिक्षण को बेसिक शिक्षा के लिए उपयोगी बताया तथा कहा कि इस प्रशिक्षण से आदर्श तथा प्रेरक विद्यालय बनाने में सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here