तेज गेंदबाज कर रहे हैं मदद

 

 

 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित अपने गृह नगर में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने दरवाजे पर आए भूख से पीड़ित एक जरूरतमंद की मदद की जो राजस्थान से बिहार जा रहा था।

कोविड-19 लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बेहद कठिनाई भरा रहा है। टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान शमी ने कहा कि वह अपने गृहनगर में जरूरतमंदों को खाना और आश्रय उपलब्ध करवाने में मदद के लिए एक समूह के साथ काम कर रहे हैं।

मेरे घर के दरवाजे के पास बेहोश हो गया था एक शख्स: शमी

शमी ने अपने घर के बाहर देखा तो एक मजदूर राजस्थान से आ रहा था। जरा सोचिए उसे बिहार जाना था। जो कि लखनऊ से काफी दूर है। उसके पास यात्रा का कोई साधन नहीं था। मोहम्मद शमी ने अपने घर के सीसीटीव कैमरा में देखा कि वह मेरे दरवाजे के पास भूख से बेहोश हो गया था। तो वो तुरन्त बाहर आ गये और उस मजदूर को पहले खाना खिलाया और उसकी मदद की।

फिलहाल लाकडाउन में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज शमी अपने घर के बाहर आने जाने वाले पर निगाह रख रहे हैं और उन्हे जब लगता हैं कि राहगीर या तो गरिब हैं या फिर उसे मदद की जरूरत हैं तो तुरन्त वो घर से बाहर आ कर जो सम्भव मदद हो सकती हैं वो करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here