सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात
राजकोट : कोरोना की महामारी के कारण देशभर में लाकडाउन चल रहा है। जिसके चलते शादी समेत के सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में महानगर पालिका में मेडिकल ऑफिसर का फर्ज निभा रहे डा. दंपति ने गोद भराई की रस्म ऑनलाइन निभाई और उनके संबंधीयों ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से ही दोनों को शुभकामनाएं दी थी। डाक्टर दंपति की इस अनूठी पहल की लोग प्रशंसा कर रहे है।
डाक्टर मिलन पंडया समेत उनकी पत्नी माधुरीबेन पंडया महानगर पालिका में मेडिकल ऑफिसर का फर्ज निभा रहे है। माधुरीबेन प्रेग्नेंट होने के कारण उनकी गोदभराई का समय आ गया था। हालांकि सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने के लिए डाक्टर दंपति ने यह रस्म ऑनलाइन करने का निर्णय लिया। और जूम एप्प की मदद से सारी रस्में निभाई गई। इस दौरान पंडितजी ने भी अपने घर में रहकर ही मंत्रोच्चार किए।
डाक्टर दंपति ने बताया कि हमारे घर में नए महेमान का आगमन होने वाला है। इसके कारण हम बहुत ही खुश थे और सभी को अपने घर बुलाकर धामधुम से इस रस्म को निभाने का संकल्प लिया था। हालांकि कोरोना के कारण ऐसा करना मुमकिन नहीं हैं और ऐसा करने से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। इसीलिए हमने अपने सारे संबंधी व दोस्तो को अपने घर में ही रहकर ऑनलाइन हमारी खुशी में शामिल होने का आग्रह किया।