कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच मास्क का महत्व को समझाने के लिये बारडोली नगरपालिका ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए बारडोली नगर में में लगाई गई सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं को मास्क पहनाया दिया हैं।

बल्लभ भाई पटेल औऱ लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरूषों की प्रतिमाओं को मास्क पहनाने के पीछे एक मात्र उद्देश्य लोगों को मास्क के प्रति जागरूर करना हैं। महापुरूषों की प्रतिमाएं नगर के प्रमुख चौराहों पर लगी हुई हैं।

ऐसे में आने जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये मास्क पहनी प्रतिमायें दिखाई देगीं। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होगें।

महापुरुषों को देख अनुशरण करे लोग इस उम्मीद के साथ इस पहल की शुरूआत की गई हैं।

बारडोली नगर मै सरदार वल्लभभाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्रीजी की प्रतिमा समेत नगर में रखी गई प्रतिमा को मास्क पहनाया गया..

राष्ट्रपुरुषों को मास्क पहनाकर बारडोली नगर पालिका की ओर से लोगो तक एक मैसेज पहुचाने का प्रयास..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here