कैंसर को जानिए, उससे डरिये नहीं डॉ.अता अब्बास

लखनऊ। आज शिया महाविद्यालय में कैंसर उसके कारण व निदान विषय पर एक वेबनायर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय मुल के डा. अता अब्बास, शोध वैज्ञानिक, केसवेस्ट रिजर्व विश्वविद्यालय क्लीवलैंड अमेरिका थे ।

डा. अता अब्बास ने बताया कि दुनिया में ध्रुमपान की वजह से सबसे ज्यादा फेफड़ों का कैंसर होता है और भारत में तंबाकू के सेवन के कारण मुंह के कैंसर के रोगी सबसे ज्यादा है । उन्होंने कहा कि शोध बताते हैं कि हम अपने उचित दिनचर्या, खानपान, रोज व्यायाम, वजन को नियंत्रित करके, शक्कर का उपयोग बंद करके व साइकिल चलाकर कैंसर होने की संभावना को रोक सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि चीन में लीवर के कैंसर के रोगी सबसे अधिक होते थे तो सरकार ने अल्फाटाँकसिन का उपयोग बंद करके कैंसर रोगियों की संख्या काफी नियंत्रित कर ली इसी तरह अमेरिका ने सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान बंद करके फेफड़ों के कैंसर रोगी की संख्या में गिरावट पाई ली जबकि नीदरलैंड ने देखा कि उनके नागरिको का वजन अत्यधिक है जिससे उनको कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है इसलिए उन्होंने साइकिल के उपयोग पर ज्यादा जोर दिया और उनके प्रोत्साहन से नीदरलैंड की जनसंख्या में प्रति वर्ष 6500 जिंदगियां कैंसर से बच रही है।

डॉ आगा परवेज मसी
डॉ आगा परवेज मसी (संयोजक)

उक्त कार्यक्रम में अब्बास मुर्तुजा शमसी, प्रबंधक शिया महाविद्यालय, मौलाना यासूब अब्बास, सचिव मजलिस ए उलेमा, डॉ एजाज अतहर, डॉ अबू तैयब, निदेशक स्व पोषित पाठ्यक्रम, प्रोफेसर टी एच नकवी, प्राचार्य डॉ . समीना शफीक, डा. ज़रीन जहरा, डा. शुजात हुसैन, संयोजक, एम कॉम डा. शबीह रजा, संयोजक ( बीकॉम. गर्ल्स) आगा़ परवेज़ मसीह, केंद्र अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा, डा. शबीह रजा़ बाकरी, डॉ. सादिक अब्बास, डॉ. ध्रुव कुमार त्रिवाठी, डॉ. पी के गुप्ता, डॉ गौरव बाजपाई, डा. फैज़ मुज्तबा, डॉ शैलेश आदि उपस्थित थे डा. शबीह रजा़ ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here