तनु रावत बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार.

सुशांत सिंह राजपूत, एक ऐसा नाम जिससे आज का युवा अपना रोल मॉडल समझता है, ज़र्रे के अर्श पर पहुँचने की कहानी,चार बहनों के लाड़ले भाई की कहानी, ज़िन्दगी से लबरेज़ ऐसी आँखों की कहानी जो सपने देखती थी और सपनों की एक लम्बी चौड़ी लिस्ट थी,एक ऐसे सितारे की कहानी जिसे सितारों की दुनिया बेइंतहा पसन्द थी और आख़िर में वो ख़ुद भी आसमान का सितारा बन गया।


सुशांत की मौत से देश भर में उनके फैंस के बीच शोक है। हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल है कि आख़िर सुशांत ने ऐसा क्यों किया?

एक सफल अभिनेता जिसके पास किसी चीज की कमी नहीं थी उसने ख़ुदकुशी क्यों की?एक बड़ा सवाल है।.

खबरों की मानें तो सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। हमेशा माँ के लाडले रहे सुशांत उनकी मौत के बाद काफी दुखी रहते थे। उनकी एक बहन की भीमौत हो चुकी है। हफ़्ते भर पहले ही उनकी सेक्रेटरी दिशा ने भी ख़ुदकुशी कर ली थी।

डिप्रेशन और सोशल मीडिया

यूँ तो सुशांत काफ़ी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। मगर उन्होंने इंस्टाग्राम पर आख़िरी पोस्ट उन्होंने अपनी मां के लिए डाली थी जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो। 3 जून की इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी माँ की एक तस्वीर लगाई थी। इसके साथ लिखा था, धुंधला अतीत आँखों के आँसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुए सपने खुशियाँ और ला रहे हैं। वहीं एक जल्द बीतने वाली ज़िन्दगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #माँ

ट्विटर की कवर पिक्चर को उनके डिप्रेशन से भी जोड़कर देखा जा रहा है दरअसल सुशांत ने ट्वीटर पर अपनी अनोखी कवर पिक्चर भी लगा रखी थी. उनकी कवर इमेज ‘तारों भरी रात या The Starry Night’ की पेंटिंग थी. इस पेंटिंग को प्रसिद्ध चित्रकार विसेंट वैन गॉग ने साल 1889 में पागलखाने में बनायी थी. विसेंट डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पागलखाने में मशहूर पेंटिंग बनायी थी. विसेंट ने साल 1890 में फ्रांस में खुदकुशी कर ली थी. सुशांत का ट्विटर प्रोफाइल भी उनकी सोच, दर्शन और विज्ञान के प्रति उनके झुकाव को दर्शाता था. जिस तरह ‘डबल स्लिट प्रयोग’ ने फोटोन यानि प्राकाश के बहुआयामी व्यक्तित्व को उजागर किया. सुशांत भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा और बहुआयामी व्यक्तित्व को दर्शाना चाहते थे.

यादों में सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत…एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया। कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाए हैं।’

बिहार के पुर्णिया में जन्में थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत बेहद ज़िंदादिल इंसान माने जाते थे. उनकी फराख दिली से भी हर कोई बखूबी वाकिफ था. सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के छोटे से गाँव मल्डीहा में हुआ था, जोकि पुर्णिया ज़िले में पड़ता है. इतने छोटे गाँव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना उनके लिए कोई आसान काम नहीं रहा. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और कुछ कर गुज़रने की ज़िद के आगे सारी मुश्किलें छोटी पड़ गईं.

साइंस और सुशांत के बीच गहरा लगाव

सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को करियर के रूप में चुना था. उन्होंने भौतिक विज्ञान में नेशनल ओलंपियाड भी जीता था. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने के बाद भी उन्होंने विज्ञान से खुद को अलग नहीं किया था. उनके कई ट्वीट साइंस से जुड़े थे. फीजिक्स से सुशांत का खासा लगाव था. उन्होंने अपने ट्विटर पर विज्ञान के फलसफे का वाक्य ‘Photon in a double-slit’ लिखा था. जिससे प्रकाश और अणुओं के दोहरे स्वभाव का पता चलता है.

वो कभी-कभी स्पेस और ग्रहों से जुड़ी जानकारी फैंस को देते रहते थे। सुशांत को पास एक बड़ा टेलीस्कोप था जिससे वो अक्सर सितारों की दुनिया को निहारा करते थे।उन्होंने पिछले साल मई में एक बड़े टेलीस्कोप के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा की थी।

इसी साल नवंबर में होने वाली थी शादी

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई ने कहा है कि सुशांत इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे। उन्होंने कहा कि तकरीबन सुशांत के पिता ने उन्हें बताया था कि सब कुछ अच्छा है. सुशांत से बात हुई है, नवंबर में शादी भी करने वाला है. तो हम लोग चलेंगे.

मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फाँसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फाँसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

करियर

सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.

इसके बाद उनका फिल्मों का सफ़र शुरू हुआ था. यहाँ भी उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.


धोनी की बायोपिक सुशांत के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. इसके अलावा वो फिल्म सोन चिरैया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. फिल्म ‘छिछोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर बंपर कमाई की थी। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे. सुशांत सिंह ने करन जौहर की फिल्म ड्राइव में भी काम किया था, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में वो जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे। सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी. इस फिल्म का कुछ समय पहले फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था।

रिलेशनशिप

सुशांत फिलहाल सिंगल थे उन्होंने शादी नहीं की, इस दौरान उन्होंने जिन अभिनेत्रियों के संग काम किया उनसे अभिनेता के लिंकअप्स की खबरें आम रहती थीं. कथित तौर रिया चक्रवर्ती के साथ उनका हालिया रिलेशनशिप था मगर इस बारे में दोनों में से किसी ने खुलकर बात नहीं की थी.


सुशांत सिंह राजपूत का नाम जिस अभिनेत्री से खास तौर पर जोड़ा जाता हैं वह अंकिता लोखंडे हैं. अंकिता और सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था।

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात ज़ी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी. जहाँ दोनों का प्यार ख़ूब परवान चढ़ा लेकिन शायद इनकी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, साल 2016 में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। ये जोड़ी छह साल से रिलेशनशिप में रही

बॉलीवुड में आने के तीन साल बाद उनकी मुलाकात फिल्म ‘राब्ता’ में कृति सेनन से हुई और दोनों के अफेयर की खबरे भी आने लगीं। उसी दौरान सुशांत ने अंकिता से ब्रेकअप कर अपनी राहें अलग कर ली। उस समय सुशांत की कृति को डेट करने की खबरें मीडिया में जोरों पर थीं। लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की।अभी इस रिश्ते को ज़्यादा वक़्त भी नहीं बीता था कि दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बर आ गई।

जानी मानी हस्तियाँ और डिप्रेशन

कई हस्तियों ने अपने जज़्बे से डिप्रेशन को मात दी लेकिन कई लोग इस दबाव को झेल नहीं पाए और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

दीपिका पादुकोण
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुल कर अपने डिप्रेशन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता था कि मैं कहां जाऊं, क्या करूं. मैं बस रोती रहती थी। जिस निर्भीकता से दीपिका ने ये बात स्वीकार की उसने सबको हैरान तो किया ही एक बहस भी छेड़ दी

अनुष्का शर्मा
दीपिका के बाद अनुष्का ने भी अपने डिप्रेशन के बारे में बात की. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किए और एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “जब आपके पेट में दर्द होता है, तो क्या आप डॉक्टर के पास नहीं जाते? इतनी आसान सी बात है.” अनुष्का ने एंग्जायटी डिसॉर्डर की बात शेयर की

परवीन बाबी
2005 में परवीन बाबी को अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि शायद वे 72 घंटे पहले मर चुकी थीं. मौत का कारण साफ पता नहीं चल सका लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कई दिन से कुछ खाया नहीं था. परवीन डिप्रेशन और स्किजोफ्रीनिया की शिकार थीं. एक ऐसी बीमारी जिसमें इंसान सच्चाई की समझ खो देता है.

सिल्क स्मिता
फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने दक्षिण भारत की अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार बखूबी निभाया. फिल्म में शोहरत और निजी जीवन के बीच झूल रही सिल्क की मानसिक स्थिति को दर्शाया गया है. 1996 में उन्होंने अपने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी

जिया खान
2013 में जिया खान की खुदकुशी की ख़बर से सब सकते में रह गए. महज 25 साल की उम्र में जिया ने अपने जीवन का अंत करने का फैसला ले लिया और मुंबई के अपने अपार्टमेंट में आधी रात को गले में फंदा डाल लिया. माना जाता है कि खूबसूरत मुस्कुराहट वाली जिया पर करियर का बहुत दबाव था.

मनीषा कोइराला
गर्भाशय के कैंसर के कारण मनीषा डिप्रेशन में चली गयीं. लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ से उन्हें फायदा हुआ. उनका कहना है कि वे निराशावादी नहीं हैं, इसलिए डिप्रेशन से भी लड़ना जानती हैं. क्लिनिकल डिप्रेशन का असर मनीषा के रूप रंग पर भी पड़ा.

शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले और अपनी फिल्मों से लोगों का बेइंतहा मनोरंजन करने वाले शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में माना कि कंधे की सर्जरी के बाद वो कुछ वक़्त के लिए डिप्रेशन में थे.

अमिताभ बच्चन
फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके अमिताभ भी इससे गुजर चुके हैं. 90 के दशक में उन्होंने बतौर निर्माता अपनी कंपनी शुरू की. लेकिन एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती गई और उन्हें भारी नुकसान हुआ और कंपनी दिवालिया हो गयी और अमिताभ डिप्रेशन का शिकार हो गए। इस दौरान वे बीमारियों से भी गुजर रहे थे, जिनसे वे शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी कमजोर हो गए थे

धर्मेंद्र
शोले के जय यानी अमिताभ बच्चन के साथ साथ वीरू भी इस उदासी से गुज़र चुके हैं, वो भी 15 साल तक. धर्मेंद्र ने माना है कि डिप्रेशन के कारण वो शराब पीने लगे और धीरे धीरे उन्हें उसकी इतनी लत लग गयी कि उनके निजी जीवन पर भी इसका असर पड़ने लगालेकिन पंजाब के शेर ने अपनी ज़िंदादिली से इस बीमारी से पीछा छुड़ा लिया।

चमकीली पर खोखली ज़िन्दगी

ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर करोड़ों फ़ॉलोवर्स वाले सुशांत सिंह राजपूत जब मानसिक तनाव में थे तो उनके साथ उनका कोई दोस्त नहीं था। इस डिजिटल दौर में ‘स्मार्टफ़ोन’ को दिन में दो घंटे जरूर आराम दें और दोस्तों के साथ समय बिताएँ, यही हर मर्ज़ की दवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here