26 जनवरी को मनाया गया था पहला स्वतंत्रता दिवस
सिद्धार्थ सिंह, मध्यप्रदेश.
जी हां आपने सही पढ़ा पूरे भारत में पहला स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी को मनाया गया था, भले ही भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ और तब से हम सब 15 अगस्त को आज़ादी के दिन के रूप में मानते हैं, पर बहुत से लोगों को ये जानकर हैरानी होगी की भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाने की शुरुआत बहुत पहले ही हो गई थी।
दरअसल दिसंबर 1929 में लाहौर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था और इसमें ये निर्णय लिया गया कि भारत अपने आप को स्वतंत्र घोषित करता है और हर साल जनवरी के आखिरी इतवार को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इसी निर्णय के तहत पहला स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी 1930 को मनाया गया, गांधी जी की सलाह पर गांव – गांव में लोग इकट्ठे हुए, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, झंडा फहराया गया भाषण दिए गए, गांधी जी ने कहा सारे भेदभाव मिटाकर दलितों और हर वर्ग को साथ में बैठाया जाए और सब मिलकर इस दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए, और तब से लेकर 1947 तक भारत में 26 जनवरी ही स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा और यही कारण था कि फिर जब हमारा महान संविधान बनकर तैयार हुआ तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा और बिल्कुल उसी तरह जैसे पहले स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था ।