लॉकडाउन में तीन माह तक शूटिंग भी थी लॉक

अमित मिश्रा, मुम्बई.

मुम्बई। मराठी फिल्म जगत में  वर्कहोलिक कही जानेवाली बेहद लोकप्रिय व उत्कृष्ट अभिनेत्री सई ताम्हणकर एक बार फिर  रिएलिटी शो ” महाराष्ट्रा ची हास्य जत्रा ”  के सेट पर पहुंचकर इसकी शूटिंग में पूरे जोश से हिस्सा ले रहीं हैं. लॉक डाउन में तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद सई एक बार फिर शेष काम जल्द से जल्द निपटाने के लिए भरपूर मेहनत करना शुरू कर चुकीं हैं ताकि उनके प्रशंसकों को जल्द ताज़ा रिएलिटी शो देखने को मिल सके।

इस शो की जज सई ताम्हणकर ने कहा कि शूटिंग पर एक बार पुनः लौटते हुए मन मे सम्मिश्र भाव सा है . एक ओर थोड़ा सा डर व चिंता भी है तो पुनः शूट शुरू होने के कारण मन अत्यंत उत्साहित भी है.

सेट पर डॉक्टर, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की गई है. जैसे ही कोई सेट पर आता है, उसका टेंपरेचर चेक किया जाता है. ठीक से सॅनिटायज़र का उपयोग व थोड़ी-थोड़ी देर पर साबुन से हाथ धोना आदि सावधानियां बरतीं जाती हैं.

सई ने आगे कहा कि ” लॉक डाउन के कारण घर मे बैठे दर्शकों को बार-बार वही पुराने एपिसोड देखने पड़ते थे. वे शायद इससे ऊब भी गए थे. पर अब चूंकि नए एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में दर्शकों को पूरी तरह से राहत मिलेगी. बस सबका आशीर्वाद मिलता रहे. मनोरंजन की दुनिया का यह काफिला पुनः पटरी पर आ रहा है।

बता दें कि बॉलीवुड की फ़िल्म मीमी के सेट पर हुए कथित एक्सीडेंट में पांव फ्रेक्चर हो जाने के उपरांत भी मार्च में जब सई को पता लगा कि लॉक डाउन होने वाला है तब दर्द और पीड़ा को झेलते व मुश्किलों को दरकिनार करते हुए वे इस रिएलिटी शो की शूटिंग पर जा पहुंची थी ताकि कुछ और एपिसोड्स बन जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here