बन्दना शर्मा, ब्यूरोचीफ, बिहार.

बीजेपी के सांसाद गोपाल जी ठाकुर ने शब्दो की मर्यादा तोड़ी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर की अभद्र और असंसदीय टिप्पणी, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के वर्चुअल जन संवाद के दौरान अपने संबोधन में सांसद भूले शब्दो की मर्यादा।

आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं कि राजनीति इस कदर गन्दी हो गई हैं कि राजनेता एक दूसरे पर आरोप लगाने के चक्कर में असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने से भी गुरेज नही करते हैं। बिहार में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बिहार के दरभंगा के सासंद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अमर्यादीत भाषा का प्रयोग करके के ये बता दिया कि गन्दा हैं पर धन्धा हैं ये….. आईये हम आपको सुनाते हैं कि बीजेपी सांसद गोपला जी ठाकुर ने किस तरकह से लांघा शब्दों की मर्यादा को…….

आपने सुना कि ये सांसद महोदय इस बात को भुल गये कि वो किस अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बिहार के दरभंगा में आज रविवार को स्थानीय एम एल एस एम कॉलेज में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के संबोधन में दरभंगा से बीजेपी के सांसाद गोपाल जी ठाकुर ने शब्दो की मर्यादा तोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि

केजरीवाल कहते है बिहारी पाँच सौ रुपये लेकर आते है और पांच लाख का इलाज़ करवाते है जैसे यह पैसा केजरीवाल के बाप के गाँड़ से उनके बाबू जी के पैकेट से यह उनके घर से लग रहा है। सांसाद इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कहा गोपाल ठाकुर चिंता मत करो दरभंगा एम्स दे देते है जब एम्स बन जाएगा तो केजरीवाल का इलाज़ भी इसी दरभंगा के एम्स में होगा ।

बीजेपी की वर्चुअल जन संवाद रविवार को दरभंगा के MLSM कालेज प्रांगण में आयोजित हुआ था जहाँ बीजेपी के सांसाद गोपाल जी ठाकुर के साथ नगर विधायक संजय सरावगी सहित बीजेपी के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सासंद के बिगड़े बोल ने ये साबित कर दिया कि “गन्दा हैं पर धन्धा हैं ये”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here