कोरोना का अगला केंद्र हो सकता है इंडिया, 3 दिन में 10 हजार मामले
कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है लेकिन अभी भी भारत में संक्रमण की रफ्तार अन्य देशों की अपेक्षा कम रही है। यह भारत के लिए अब तक अच्छी खबर रही है। लेकिन पिछले 3 दिनों में जो नए आंकड़े सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार पार कर गई है और हैरान करने वाली बात है कि पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब तक सबसे तेज रही है।
सिर्फ 3 दिन में कोरोना वायरस के मामले 40 हजार से बढ़कर 50 हजार पार कर गए हैं। 4 मई को देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या जहां 41 हजार थी, वहीं 6 मई को बढ़कर 50 हजार पार कर गया। कोरोना के इस प्रसार पर नजर डाले तो पाएंगे कि लगभग 11 दिनों के दौरान दोगुने आंकड़े आए हैं।
कोरोना वायरस ने देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली को प्रभावित किया है। बुधवार को कोरोना के 3,490 नए मामले और 98 मौतें दर्ज की गईं, जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52967 पहुंच गई और 1711 लोगों की मौत हो चुकी है।