शेर के साथ टिकटोंक
सत्यम ठाकुर, व्यूरो चीफ, गुजरात
गुजरात। सोमनाथ जिले में शेर के साथ बैठकर टिकटोक वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। जैेसे ही यह वीडियों सामने आये वैसे ही पुलिस ने इस वीडियों में दिख रहे युवक की तलाश शुरू कर दी।
आप देख रहे हैं इस फोटो में वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर ली गई है जिसका नाम विशाल चावड़ा बताया गया है। आप देख रहे विशाल नाम के इस युवक की हरकत। इसकी हरकत देख कर तो यही लगता हैं कि विशाल कहीं मानसीक रोगी तो नही है। इस तरह से बेखौफ हो कर शेर के सामने बेठ कर टीकटाक बनाने वाले लोग पागल कह रहे हैँ।
हालांकि पुलिस ने विशाल केसाथ साथ विशाल का वीडियों बनाने वाले शख्स की भी पहचान कर ली हैं। बताया जा रहा हैं कि उसकी पहचान सावन पंपाणीया के रूप में हुई हैं। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो शरराती युवकों पर जानवरो के हरैसमेंट का मामला दर्ज किया गया है