कमाल हैं भाई हीरो हो तो ऐसा जीगर वाला और समाज अन्तिम व्यक्ति के बारे में सोचने वाला सोनू सूद। जिसका नाम लेते ही गर्व का उनुभव होता हैं। वास्विक हीरों यही हैं। वैसे तो फिल्मी दुनिया में बहुत हीरों हीरोईन रहते हैं। लेकिन सोनू सूद ने फिल्मी दुनिया के लिये इस मिशाल खड़ा कर दिया। एक सीख पैदा कर दी। जो सभी हीरो हीरोईन के लिये अनुकरणीय हैं। बरबस ही सूद की तारीफ को दिल करने लगता हैं। ऐसा इस लिये कि इस व्यक्ति ने  समाज के गरिबों के दर्द को महसूस किया हैं। ऊंची ऊंची अटालिकाओं में रहने वाले बेखबर अमीरों से अपना हीरों सूद अच्छा हैं। लोगों के दर्द को बांटने का नायाब तरीका  पूरे देश को पसंद आया और सोनी सूद आज फिल्म इंडस्ट्री के नही बल्कि पूरे देश के रीयल हीरो हैं. एक पोस्ट व्हाट्सएप्प द्वारा हमारे पास आई। पत्रकार होने के नाते मेरा फर्ज हैं इसी उसी रूप में आप तक पहुचाना।

व्हाट्सएप्प मैसेज फारवर्डेड बाई प्रोफेसर रमेश यादव

सोनू सूद ने सहयोग का एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
——————————————————–
जी न्यूज के एक इंटरव्यू जिसके लिए सोनू पहले इनकार कर रहे थे मगर बहुत कहने पर वो तैयार हुए, उसमें सोनू सूद ने कहा: ‘इन लोगों की मदद करना कोई आइडिया नहीं है, ज़रूरत है। ये वो लोग हैं जिन्होंने हमारे घर बनाए हैं, हमारी सड़कें बनाई हैं। इनको घर पहुंचाना बहुत ज़रूरी है।’

“मेरी मां से मुझे सीख मिली है कि अगर दाएं हाथ से दो तो बाएं हाथ को भी पता न चले। जब आप किसी ज़रूरतमंद की मदद करते हैं, तभी आप कामयाब हैं।”

“अगर आप घर पर बैठकर शिकायत कर सकते हो इस लॉकडाउन की या इन समस्याओं की तो इस कामयाबी का कोई मतलब नहीं है।”

“वो बच्चा 500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर तो पहुंच जाएगा लेकिन कल को जब वो बड़ा होगा तो 500 किलोमीटर का ये सफर पूरी ज़िंदगी उसके जेहन में रहेगा। उस चीज़ को मिटाने के लिए या फिर उसे ये कभी याद ही न रखना पड़े, इसके लिए मैं आगे आया।”

“मुझे डर लगता है कि कहीं मैं किसी ज़रूरतमंद का ट्वीट मिस न कर दूं तो रात को भी जब दो-तीन बजे मेरी नींद खुलती है तो मैं फोन उठाकर देखता हूं कि कहीं कोई बहुत ज़रूरतमंद इंसान तो नहीं। कल हमने बहुत सारे लोग गोंडा, बस्ती, मधुबनी, सीतामढ़ी, प्रतापगढ़, बहुत जगह भेजे। उसमें से 8-10 लोग रह गए क्योंकि वो देर से पहुंचे तो रात को पौने बारह बजे हमने अरेंजमेंट किया और खुद मेरे दोस्त टैंपो चलाकर उन्हें वहां पहुंचाकर आए जहां उन्हें जाना था। हमारे परिवारवाले कहीं फंसे हों और अगर हम उनके लिए हम जितनी मेहनत करें, उतनी ही मेहनत हमें इनके लिए करनी पड़ेगी, तभी ये घर पहुंच पाएंगे।”

“शब्द नहीं होते आपके पास। मैं जिस दौर से गुजर रहा हूं कि आज मेरे मदर-फादर होते तो बहुत खुश होते। लेकिन मुझे लगता है कि इन सब लोगों की दुआएं ऊपर उन तक पहुंच रही होंगी और वो कह रहे होंगे कि सोनू जो तू कर रहा है, बिल्कुल ठीक कर रहा है। ऐसे ही करता रह। इस समय खाना ज़रूरी नहीं है, सोना ज़रूरी नहीं है। इस समय इनकी मदद करना ज़रूरी है। कल मैं खाना खाते-खाते मैसेज के जवाब दे रहा था। मेरा खाना बनाने वाला बोला कि पहले खाना खा लीजिए तो मैंने कहा कि जब तक ये लोग घर नहीं पहुंच जाते तब तक खाना कैसे खा खाएंगे। इनको घर भेज लूं पहले।”

“जब तक किसी की नब्ज़ नहीं पकड़ते, तब तक आपको पता नहीं चलता कि उसे कितना बुखार है।”

“इस पूरे प्रॉसेस में मेरे इतने सारे दोस्त बन गए हैं, इतने ब्यूरोक्रेट्स, इतने ऑफिसर्स से मैं बात करता हूं। मुंबई के कितने बड़े-बड़े ऑफिसर्स जो बड़े व्यस्त रहते हैं, जब मैं उनको फोन करता हूं उनको पता होता है कि मैं जानता नहीं कि जाने वाला किस धर्म का है, कहां जा रहा है, पर ये उन लोगों के लिए फ़ॉलोअप कर रहा है, और वो भी फटाफट मुझे लाइनअप करके देते हैं।”

“मैं बसें रवाना करने से पहले बस में चढ़कर उनसे पूछता हूं, दोस्त वापस तो आओगे न? वो कहते हैं, हम पक्का वापस आएंगे। आपसे नहीं मिलते तो शायद वापस नहीं आते मगर आपने जिस प्यार से हमें भेजा है, तो अब हम वापस ज़रूर आएंगे। मैं भी कहता हूं कि वापस आकर पक्का मुझसे मिलना। जब हम इनका हाथ थामते हैं तो जो विश्वास की कड़ी है वो न सिर्फ़ इन तक बल्कि पूरे हिंदुस्तान तक पहुंचती है। इनका वापस आना बहुत ज़रूरी है क्योंकि अगर ये लोग वापस नहीं आए तो शहर भी गांव ही बन जाएंगे क्योंकि जब तक धड़कन शरीर के अंदर नहीं आएगी तो दिल धड़केगा कैसे।”

“अगर एक इंसान को मैं परमिशन लेकर बाहर भेजता हूं तो पहले तो उसका मेडिकल करवाना होता है, फिर लोकल पुलिस स्टेशन से ओके होता है, फिर वो डीसीपी ऑफिस जाता है, डीसीपी ऑफिस से उस स्टेट में डीएम के ऑफिस जाता है, जहां उस आदमी को जाना है। फिर वहां उसे डीएम साइन करता है। वहां से वो डीसीपी ऑफिस वापस आता है। वहां से वापस पुलिस स्टेशन और फिर वो ओके होता है। तब उस इंसान को बाहर ट्रैवल करने के लिए परमिशन मिलती है। तो जब ये सब लोग जिनको फ़ॉर्म भरना नहीं आता, वो कहां से ये सब प्रॉसेस करेंगे। तो ये बहुत लंबा प्रॉसेस है। तो चलो मैंने तो किया। मैं तो चलो उसको ऑर्गनाइज़ कर पाया। मैं ये जानता हूं कि कहना बहुत आसान है। जब आप एक सिस्टम चलाते हैं तो उसके कुछ रूल होते हैं, कुछ बाधाएं होती हैं लेकिन आपको ये समझना चाहिए कि हम जिस दौर में रह रहे हैं, जिस माहौल में रह रहे हैं, वहां पर कोई रूल्स और रेगुलेशन नहीं रहे। अगर आप इन्हें घर नहीं जाने देंगे तो या तो ये पैदल चले जाएंगे या तो ये सड़कों पर बैठ जाएंगे। या ये ट्रक्स पर बैठकर चले जाएंगे ये लेकिन ये घर जाएंगे ज़रूर। तो इन्हें रोकना नहीं चाहिए घर जाने से, इन्हें मौका देना चाहिए, ताकि ये घर जा सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here