Home राज्य बिहार Total Samachar…. पटना में lockdown return

Total Samachar…. पटना में lockdown return

0
236

बन्दना शर्मा, ब्यूरोचीफ, बिहार.

कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख बिहार सरकार ने एक बार फिर से लाकडाउन रिटर्न का फैसला किया हैं। जिस तरह से बिहार में कोरोना अपना पांव पसार रहा हैं और सरकार इसे रोकने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने पटना में लाकडाउन रिटर्न का फैसला लिया हैं।

 

पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा। पटना जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली हैं। पटना जिला प्रशासन ने लाकडाउन रिटर्न की गाईडलाईन भी जारी की हैं।

गाईडलाईन

  • कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर किया गया फैसला
  • बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को फाइन किया जाएगा
  • होटल रेस्टोरेंट खुले रहेंगे
  • हवाई जहाज और ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को छूट रहेगी
  • निजी और सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे
  • जरूरी सरकारी कार्यालय को ही खोलने का आदेश है
  • निजी कंस्ट्रक्शन का काम भी होगा
  • खाने पीने की जरूरी सेवाओं की दुकान खुले रहेंगे
  • निजी हॉस्पिटल खुले रहेंगे
  • बस ऑटो टेंपो सेवाएं बंद रहेंगे

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here