प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बन रहा मास्क

 

 

 

वाराणासी/रोहनिया

वाराणसी पूरा विश्व इस कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है और भारत देश भी इस महामारी से अछूता नही है। वही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में ऐसे कई संगठनों का इस बीमारी से लड़ने में काफी अच्छा योगदान है। इसी क्रम में सामाजिक संगठन इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट की सचिव नीतू पटेल ने दिनचर्या के अपने कामों को निपटा कर दोपहर के वक्त पूरे परिवार के साथ बैठकर अपने आवास मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर भिटारी रोड पर मास्क बनाने का काम निरंतर कर रही है।इस काम में उनकी सास कलावती देवी उनकी जेठानी प्रीति पटेल,संगीता पटेल सहित घर के बच्चे पूरे दिन उनके साथ लगकर मास्क बनाने का काम करते हैं।

एक सवाल के दौरान नीतू पटेल ने बताया कि कि हमारे संगठन इंडियन पटेल क्लब द्वारा लगातार क्षेत्रों में भोजन राहत सामग्री, सैनिटाइजर छिड़काव लेकर मास्क वितरण तक किया जा रहा है। तो मेरे दिमाग में ख्याल आया कि अगर हम मास्क अपने घर पर बनाएं तो काफी कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक निश्शुल्क वितरण किया जा सकता है इसी ख्याल को मूर्त रूप देने के लिए हमने पूरे परिवार के साथ मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है । और आज प्रतिदिन लगभग 120 – 150 संख्या में मास्क बनाकर संगठन और लोगों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है। जिससे विश्व स्तर पर फैली वैश्विक महामारी कोरोना से आम गरीब जनमानस को बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here