Home सोशल समाजसेवी डा० आदित्य कुमार त्यागी किसानों, मजदूरों, गरिबों की अनेक समस्याओं को...

समाजसेवी डा० आदित्य कुमार त्यागी किसानों, मजदूरों, गरिबों की अनेक समस्याओं को लेकर हापुड़ के ज़िलाधिकारी से मिले….

0
284

समाजसेवी डा० आदित्य कुमार त्यागी जी आज ज़िलाधिकारी जनपद हापुड़ श्री अनुज सिंह से पीड़ित परिवार को आर्थिक मद्दत दिलाने को लेकर मिले और इस कोरोनाकाल में उनके बेहतर प्रशासन व उत्तम स्वास्थ्य सुरक्षा कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें उपहारस्वरूप संविधान की प्रस्तावना भेंट स्वरूप प्रदान की |

जिलाधिकारी हापुड़ श्री अनुज सिंह जी से समाजसेवी डा० आदित्य कुमार त्यागी चेयरमैन (दयावती शिक्षा प्रसार समिति) ने मिलकर कुछ विशेष मुद्दों पर वार्ता की व एक पत्र भी भेंट किया जिसे जिलाधिकारी जी ने उनके पत्र को मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने में शीघ्र मेल माध्यम द्वारा मदद भी की | साथ ही जिलाधिकारी जी ने उनके कार्यों को सराहा और उन्हें हरसम्भव सहयोग करने की कोशिश की |

समाजसेवी डॉ. आदित्य कुमार त्यागी जी ने पत्र के माध्यम से किसानों की समस्यायें खाद बीज के लिए कर्ज जैसी समस्या, दैनिक मजदूरी बढ़ जाने की समस्या,फ़सल कटाई व कतराई, कृषि उत्पाद को उपभोक्ता तक न पहुँच पाने की ट्रांसपोर्ट की समस्याओं से अवगत कराया | साथ ही बच्चों के विकास में अवरोधक समस्याओं से भी विशेष रूप से परिचित कराया क्योंकि इस समय बच्चों की अनेक सममस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिससे उनके मानसिक विकास पर भी असर पड़ा है | ऑनलाइन शिक्षा के कारण बच्चे घर में बंद होकर रह गये हैं जिससे उनके स्वभाव में भी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं | ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों व अध्यापकों दोनों की रूचि कम हुई है पढ़ने मेंऔर पढ़ाने | साथ ही नेटवर्क व रिचार्ज जैसी समस्या भी सामने आ रही और गाँवों में तो यह समस्यायें और भी परेशानी खड़ी कर रही हैं |

बच्चों के साथ – साथ महिलाओं की परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया जिनमें प्रमुख रूप से महिलाओं के सामने पैदा होने वाली मुश्किलों में अकेली महिलाओं, विधवाओं, दैनिक मजदूरी, असंगठित स्थल पर काम करने वाली महिलायें और ऐसे परिवार जिनका नेतृत्व महिलायें ही कर रही हैं | साथ ही ग्रामीण स्तर पर तो ओर भी ज्यादा समस्याये महिलाओं के सामने आ रही हैं | उनके सामने कामकाज़ के साथ – साथ आर्थिक संकट भी गहरा गया है | इस समय स्थिति और भी ज्यादा खराब है क्योंकि घरों में काम करने वाली महिलायें जो खाना बनाने व हेल्पर का कार्य करती हैं उनकी मुसीबतें तो ओर कई गुना बढ़ गयी हैं | ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को खेती में भी काम करना पड़ता है जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है | वैसे भी पहले से ही देश में महिलाओं की बड़ी आबादी कुपोषण की शिकार रही है | इससे महिलाओं के जीवन स्तर पर भी गहन प्रभाव पड़ा है |

साथ ही एक विशेष विषय पर भी गंभीर रूप से बात की | समाजसेवी डॉ. आदित्य कुमार त्यागी जी ने जिलाधिकारी जी से पीड़ित परिवार ग्राम बनखण्डा निवासी अतर सिंह कोरी की सड़क दुर्घटना में असमयिक मृत्यु से संबंधित विषय में बात की ओर उनके परिवार की परिस्थितियों से अवगत कराया | उन्होंने उनके परिवार में उपस्थित 6 पुत्रियाँ जिनमें 3 विवाहित एवं 3 अविवाहित हैं के बारे में भी बताया | साथ ही उनकी शिक्षा के लिए एवं उनको आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए भी अनुरोध किया जिसे उन्होंने पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया | साथ ही जिलाधिकारी जी ने समाजसेवी डॉ. आदित्य कुमार त्यागी जी के कार्यों की सराहना के साथ – साथ उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here