महिला पुलिस कर्मियों के लिये आशियाना का काम कर रही वैनिटी वैन

 

 

 

 

– मुम्बई से विजय यादव  की रिपोर्ट

मुंबई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा बड़ा सा टेंट, इसके बगल मे पुलिस का चेक पोस्ट, जहां हर वाहनो की गहन जांच की जा रही है। टेंट के भीतर एक किनारे रखे टेबल पर पड़ी खाने-पीने की चीजें और सड़क के किनारे खड़ी वैनिटी वैन को देखकर पहली नजर मे ऐसा नजर आता है जैसे यहां किसी फिल्म की शुटिंग चल रही हो। यह दृश्य है दिंडोशी पुलिस स्टेशन की ओर से लॉकडाउन मे वाहनों की चेकिंग के लिये लगाये गये चेक पोस्ट की।

लॉकडाउन के दौरान लोगों को अनावश्यक बाहर घुमने से रोकने के लिये पूरे शहर मे इसी तरह के चेकपोस्ट के जरिये हर आनेजाने वालों से पूछताछ कर रही है। कई पुलिस अधिकारी ऐसे हैं जो घर नही जा रहे हैं। 24 घंटे लगातार पुलिस स्टेशन मे ही रुककर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इनमे बड़ी संख्या महिला पुलिस कर्मियो की है, जो घर मे अपने छोटे-छोटे बच्चों व बढ़े माता-पिता को छोड़ फर्ज निभा रही हैं। ऐसे मे इनके लिये टॉयलेट-बाथरूम की एक बड़ी समस्या है। ऐसी ही समस्याओं को ध्यान मे रखते हुये जोन 12 के डीसीपी डा. स्वामी के नेतृत्व में दिंडोशी पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे पर वैनिटी वैन का इंतजाम किया गया है।

एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने मुंबई पुलिस आयुक्त, जोन 12 के उपायुक्त सहित अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद देते हुये बताती हैं कि इस वैन ने हमारी बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर दिया है। खासकर हमे ड्रेस चेंज करने और फ्रेस होने मे बहुत दिक्कत होती थी। इससे हमारी समस्या खत्म हो गई है।

ज़ोन 12 के डीसीपी डॉ. डी एस स्वामी ने बताया कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगाई गई ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के लिए विभाग द्वारा वैनिटी वैन दिया गया है जिससे पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शौचालय और अन्य सुविधाएं ले सकेंगे। इस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा। अन्य पुलिस स्टेशन को भी वैनिटी वैन की सुविधा देने का प्रयास चल रहा है, जो लगातार हाईवे पर टेंट लगाकर गाड़ियों की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here