करोड़ों क्रिएटर्स के लिए मनोरंजक वीडियो प्रस्तुति का गंतव्य 

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो-चीफ )

ज़ी-5 के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट हिपी-द शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का बीटा वर्ज़न लॉन्च कर दिया गया है. ज़ी-5 भारत का अपना एंटरटेनमेंट सुपर-ऐप ने डेढ़ साल पहले इस यात्रा को शुरू किया था ताकि यह करोडों भारतीयों के लिए एक मजेदार और मनोरंजक सामग्री बनाने का मंच दे सके तथा क्रिएटर्स अपने लाखों प्रशंसकों के साथ जुड़कर असली स्टारडम का मजा ले सकें. जो एक ऐसा मंच हो जैसे एंटरटेनमेंट और एंटरटेनर्स का ये अपना घर ही हो. इसी परिकल्पना को साकार करते हुए ज़ी -5 का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट हिपी-द शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म- को बीटा रोलआउट किया गया.


ज़ी-5 वालों के अनुसार आत्मानिभर भारत के युग में यहाँ उपयोगकर्ता स्वयं की खोज कर सकते हैं.एक सुरक्षित ब्रांड के साथ रचनात्मक और खुशहाल वातावरण में मौज-मस्ती कर सकते हैं. हिपी कंटेंट उपभोक्ताओं के लिए, कंटेंट क्रिएटर के लिए एक ऐसा आदर्श मंच होगा जहां हर भारतीय को अपनी रचनात्मकता दिखाने और वैश्विक रचनात्मक क्षेत्र में अपनी एंट्री का मौका मिलेगा.


ज़ी- 5 इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण कटियाल ने कहा कि , “हिपी का लॉन्च हमारे लिए एक गर्व का क्षण है. भारत मे आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए ये लघु वीडियो प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है.हिपी मनोरंजन अनुभव में क्रांति लाती है, एक सार्वभौमिक रूप से सुलभ मंच प्रदान करके हममें से प्रत्येक के अंदर मौजूद अव्यक्त प्रतिभा को सामने लाने का काम करते हुए सबको स्टारडम की यात्रा पर ले जाती है! ग्राहक पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ, हिपी भारतीयों को अपने लाखों प्रशंसकों से जुड़ने और वास्तविक फैंडम दुनिया में कदम रखने का मौका देने में मदद करेगा. ये एक ऐसा मंच होगा जो एंटरटेनमेंट और एंटरटेनर्स का आधिकारिक घर होगा .”


इसके बिजनेस हेड- एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स एंड हेड ऑफ प्रोडक्ट्स, जी-5 इंडिया रजनील कुमार ने कहा कि , “हिपी का विजन नए और गतिशील भारत के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में ज़ी-5 को आगे बढ़ाने के विचार से उपजी है और रचनात्मक रूप से चार्ज किए गए वातावरण को सक्षम करने के लिए इस मंच को बनाने में बहुत सावधानी बरती गई है.

जो एक साथ रचनाकारों, उपयोगकर्ताओं, ब्रांडों और दर्शकों को समान रूप से सशक्त बनाता है. मंच की रूपरेखा अधिक रचनात्मकता और जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है. साथ ही यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया जाए. यह सही मायने में भारत के लिए बनाया गया एक मंच है. वह उपयोगकर्ताओं को 90-सेकंड तक वीडियो बनाने की अनुमति देगा. पूर्ण-रिलीज़ को आज एंड्रॉयड के लिए बीटा संस्करण आ गया है अब आनेवाले हफ्तों में जल्द ही आओएस भी संस्करण आएगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here