वैक्सीन आने तक सावधानी रखने में ही भलाई 

अमित मिश्रा, मुंबई

इंडो- अमेरिकन फ़िल्म निर्देशक डॉक्टर रवि गोडसे ने कोविद -19 को लेकर और अधिक जागरूक होने की सलाह दी है। उन्होंने अपना मन्तव्य प्रकट करते हुए कहा है कि इसकी तोड़ के लिए वैक्सीन आने तक ज्यादा सावधानी रखने में ही हम सभी की भलाई है।

जाने-माने फ़िल्म निर्देशक रवि गोडसे कहते हैं कि ,” हमें अब तक कोरोना के बारे मे काफ़ी कुछ जानकारियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, पर काफ़ी कुछ ऐसा भी है जिसे हम नहीं जानते हैं। बस इतना है कि हम सही राह पर चल रहे हैं । अब जो सबसे ज्यादा देखने में आ रहा है वो यह है कि आधे से ज़्यादा करोना के मरीज़ों में कोरोना के लक्षण ही नहीं हैं। इसलिए मेरे हिसाब से मृत्य दर एक वाजिब पैरामीटर होगा ।

उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम जरूर रखें । सोशल डिस्टन्सिंग का जो कॉन्सेप्ट है वो काफ़ी लाभदायक रहा है।अब तक कोविद 19 से लड़ने की जंग में ये काफी कारगर रहा है। इसी के साथ-साथ लगातार हाथ धोना , घर पर ही रहना और बाहर जाकर ज़्यादा लोगों से ना मिलना, इससे कई ज़िंदगियां बची हैं।

कोरोना वायरस से आने वाले समय में और अधिक लोगों के संक्रमित होने की आशंका भी बताई जा रही है। इसमें आधे से ज़्यादा लोग बिना किसी लक्षण के होंगे व सही हो जाएँगे। जिन लोगों को इस वायरस से ज़्यादा तकलीफ़ होगी, उनको स्वास्थ्य लाभ देने के प्रयास के लिए बहुत सारी दवाइयां मार्किट में आ चुकी हैं। अगर हमारे किसी मरीज को वेंटिलेटर की भी ज़रूरत पड़ती है तो हमारे देश के पास वो भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। अब बस हमें एक अच्छे वैक्सीन का इंतज़ार करना चाहिए, जो जल्द ही मिल जायेगी ऐसी आशा करता हूँ।

उन्होंने अंत में कहा कि कोरोना वायरस हमारे शरीर पर ज्यादा घातक सिद्ध न हो पाए उसके किये हमें अच्छे खानपान के साथ-साथ सारी सुरक्षा व्यस्थाओं को ध्यान में रखना है। किसको ज्यादा डरना नहीं है और हमेशा आत्मविश्वास के साथ जीवन जीना है। व्यायाम और इम्यूनिटी बढ़ने के सभी उपायों को जरूर करें। हमें अपने शरीर को ही नहीं दिमाग को भी स्वस्थ रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here