एअर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद Centaur hotel को सील कर दिया गया है. प्री फ्लाइट टेस्ट के दौरान ये मामला सामने आया. होटल में एअर इंडिया के कई स्टाफ रुके थे. केबिन क्रू मेंबर की कोराना रिपोर्ट बुधवार को आई. वहीं, सील किए गए होटल को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इससे पहले मुंबई में 5 एअर इंडिया पायलट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया था. हालांकि एअर इंडिया के जो 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी दोबारा टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी पायलटों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना होने का कोई जिक्र नहीं है. इसके बाद से कोरोना टेस्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
बता दें कि 7 मई से एअर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े बचाव कार्य में लगा है. कोरोना के कारण 12 देशों में फंसे 14,000 से भी अधिक भारतीयों को 7 दिनों में 64 उड़ानें भरकर देश वापस लाया जा रहा है. वंदे भारत मुहिम को पूरा करने में एअर इंडिया अहम भूमिका निभा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीयों को 21 मई से लाया जाएगा वापस, पहले फेज में 7 फ्लाइट
बताया जा रहा है कि खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए आएंगी. इन उड़ानों में फंसे भारतीयों को देश लाया जाएगा. इसके तहत कई उड़ानें भारत आ चुकी हैं.