सुरेश चोपड़ा, संवाददाता, मध्य गुजरात.

 

गुजरात के जूनागढ़ में अब तक गली कूचे शहर और होटलो तक में शेर के देखे जाने की खबरे आती रही है लेकिन कल रात जूनागढ़ के निवासी हैरत में पड़ गए जब उन्हें रात को आकाश में चमकते हुए आग के गोले जैसी रोशनी दिखाई देने लगी। वो भी एक दो नहीं बल्कि  कई सारे। जूनागढ़ के कई इलाको में दिखे इन गोलों को लोगो ने UFO और न जाने क्या क्या मान लिया।

गुजरात के जूनागढ़ में अभी भी लोगो की ज़ुबान पर एक ही चर्चा है कि आखरीकार रात को आकाश में चमकती हुई वो चीज़ क्या थी। वो प्रकाश के गोले क्या थे। उन आग के गोलों का रहस्य क्या है। रात को जब एक के बाद एक रौशनी के गोले दिखाई देने लगे तो लोगो की आंखे फटी रही गई। किसी को कुछ समझ नहीं आया लोग अपने मोबाइल के कैमरे में तस्वीरें कैद करने लगे। उनकी समझ से परे था ये सबकुछ। कभी उन्हें आग के कई गोले नज़र आते तो कभी रौशनी की पूछ जैसा कुछ नज़र आता।

दरअसल हुआ यु के जूनागढ़ के उपलेटा , भायावदर और वथली जैसे इलाको में सोमवार की रात धमाके के साथ रौशनी के गोले दिखने से लोग हैरान थे और कुछ ही देर में तो आकाश में रौशनी के कई गोलों के दिखने की खबर आग की तरह वायरल हो गई। एक तरफ लोगों में कुतुहल था तो वही सोशल मीडिया पर इस घटना की अलग से रिपोर्ट आने पर जनता दहशत में भी थी. कोई इसे UFO बता रहा था तो कोई एलियन कोई इसे अवकाशीय घटना बता रहा था। तो कोई स्पेस शटल , जितनी ज़ुबान उतने चर्चे।

रात तो कयास लगाने में गुज़र गई लेकिन सुबह खबर आई की जामनगर की तरह ही जूनागढ़ के समाना गांव में भी एयरबेस है और अन्य एयरबेस की तरह यहाँ बी फाइटर जेट उड़ाने के इस तरह के अभ्यास यहां समय-समय पर होते रहते हैं और ये वही था। लेकिन फिर लोगो को मन मे सवाल आया की आखिर फाइटर जेट की रौशनी ऐसी स्थिर कैसे हो सकती है जब इस बारे में scientist and science educator. Gujarat Council on Science & Technology (GUJCOST), के सलाहकार नरोत्तम साहू से बात की तब जाकर पूरा खुलासा हुआ।

नोरतम साहू के अनुसार ये मल्टीप्ल सेटेलाइट हो सकते है जो रौशनी के गोले के रूप में दिखाई दिए , इसको लेकर पहले से ही शाशन प्रशाशन में जानकारी दी जाती है और एक साथ कई सेटेलाइट लांच की गई जिसके चलते लोगो को आकाश में ये रौशनी के गोले दिखाई दिए , उन्होंने किसी भी UFO और उल्कापिंड होने की बात से साफ इंकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here