Home Entertainment Total Samachar फिल्म “बैड बॉय” के पोस्टर का हुआ अनावरण…..

Total Samachar फिल्म “बैड बॉय” के पोस्टर का हुआ अनावरण…..

0
249

सलमान खान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म “बैड बॉय” के पोस्टर का अनावरण किया

अमित मिश्रा

सलमान खान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म “बैड बॉय” के पोस्टर का अनावरण किया। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं नमाशी चक्रवर्ती (मिथुन चक्रवर्ती के बेटे) और अमरीन कुरैशी। फ़िल्म को जयंतीलाल गडा (पेन) और इनबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया है। पेन मरुधर सिने एंटरटेनमेंट द्वारा यह फ़िल्म विश्वव्यापी स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।

जब भी विख्यात फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी किसी फिल्म के साथ आते हैं तो यह किसी उत्सव से कम नहीं होता।  पिछले ३० वर्षों में आईकोनिक फिल्मों की लंबी सूची के साथ उन्होंने भारतीय और वैश्विक सिनेमा के बेहतरीन दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनायी  है।अब राजकुमार संतोषी ने अगली प्रतिष्ठित फिल्म “बैड बॉय” का पोस्टर जारी करवाकर दर्शकों का ध्यान फ़िल्म की ओर खींचा है।

निर्माताओं ने फिल्म को आनंद और मौज मस्ती से बनाया है । बैड बॉय २०२० की शानदार बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर फिल्म में से एक है।  राजकुमार संतोषी की फिल्में शानदार होती हैँ वैसे ही बैड बॉय भी एक नए रूप में नए कलाकारों और शानदार संगीतकार के साथ सामने आएगी।


“बैड बॉय” के पोस्टर में नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन क़ुरैशी काफी आकर्षक व हर तरह से बैड बॉय और बैड गर्ल की तरह नज़र आ रहे हैं । फिल्म शूटिंग पूरी होने के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।राजकुमार संतोषी के बैनर के नाम से बना ये पोस्टर अपने दर्शकों के लिए किसी रोमांचक मास्टरपीस से कम नहीं लगता।

 


बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक और सबसे सनसनीखेज पोस्टर बॉय सलमान खान ने नमाशी और अमरीन का शानदार पोस्टर पेश कर दिया है।

फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी कहते हैं, “पोस्टर की तरह, बैड बॉय फिल्म की कहानी भी बेहद आकर्षक है। नाटक, संगीत, एक्शन, रोमांस, ये तत्व फिल्म के मूल हैं।  व्यावसायिक फिल्म उन शैलियों में से एक है जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।”

फिल्म के निर्माता साजिद क़ुरैशी का कहना हैं कि “यह बैड बॉय की हमारी पहली आधिकारिक घोषणा है। हम आपके लिए फिल्म का पहला पोस्टर लेकर आए हैं। इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता हूं लेकिन मैं सिर्फ यह कहूंगा कि फिल्म में  रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, म्यूजिक और ड्रामा की सही मात्रा पायी जाएगी।  साथ ही २०२० के सबसे बड़े मनोरंजन फिल्मो में से एक होगी। आखिरकार यह राजकुमार संतोषी की पेशकश है।”

प्रमुख अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती का कहना है कि “ बैड बॉय फिल्म के साथ मेरा  सपना सच होने जा रहा है। साजिद भाई और राज जी के मार्गदर्शन के साथ मुझे व्यावसायिक फिल्म में लॉन्च किया जाना मेरे लिए यह सबसे बड़े सम्मान की बात है ।”


फ़िल्म की प्रमुख अभिनेत्री अमरीन क़ुरैशी का कहना है कि ” बैड बॉय फिल्म मेरे लिए सब कुछ है। मेरा सपना हकीकत मैं बदल रहा है। हर दिन सेट पर मेरा अनोखा और यादगार अनुभव रहा है । ”

फ़िल्म की निर्मिति साजिद क़ुरैशी, धवल जयंतीलाल गडा, अक्षय जयंतीलाल गडा व सह निर्माता हैं वाकी खान। फ़िल्म के निर्देशक हैं राजकुमार संतोषी तथा इसमें अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी लीड रोल में हैँ। फ़िल्म में म्युज़िक हिमेश रेशमिया का है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here