वाराणसी । चेतगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के समीप सर्राफा कारोबारी कमलेश सेठ ने पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार को खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार ने बताया कि सर्राफा कारोबारी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पत्नी से झगड़ा होने के बाद काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पत्नी लगभग 20 दिन पूर्व अपने चार बच्चों के साथ अपने ससुर के घर चली गई थी। जिस पर प्रतिदिन फोन पर पत्नी से कहासुनी होती थी। जिस पर परेशान होकर कमलेश सेठ ने खुद को गोली मारी। पुलिस ने घायल को सिंह मेडिकल ले गए जहां डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना चेतगंज क्षेत्र के चौराहे के समीप सगुन ज्वेलरी हाउस के मालिक कमलेश सेठ ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर खुद को गोली मारने के बाद फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घअना को लेकर चर्चा हो रही है। जिस गली में यह घटना हुई उसके ठीक सामने बाघबरियार सिंह और पीछे पितरकुंडा है जो इस समय हॉटस्‍पॉट है। ऐसे में लोगों के बीच व्‍यापारी की घटना अचंभित करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here