लाकडाउन मे उपचार के अभाव मे मां की हुई थी मौत
वाराणसी। वाराणसी में एक हृद्य विदारक घटना सामने आई हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासिनी युवती की मां की मौत के कुछ ही दिन बीते थे कि अनाथ हुई दिव्यांग युवती को उसके बड़े पिता ने उसकी संपत्ति पर कब्जा कर उसे प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। दिव्यांग युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक चौबेपुर के कैथी निवासी स्व.भरत गोस्वामी की पत्नी मीना देवी की लाकडाउन के दौरान 22 अप्रैल को सारनाथ के बलुआ रोड स्थित मायके मे दमा रोग से लम्बी बीमारी के चलते मंडलीय अस्पताल मे उसके उपचार के पहले ही मौत हो गई थी। दोनों पैर से दिव्यांग काजल गोस्वामी (21) के मुताबिक मां के मौत के उपरांत वह अपनी ननिहाल मे थी । उसी दौरान काजल को उसके ताऊ रामबली गोस्वामी ने दिवंगत मीना के कमरे वह दुकान की साफ सफाई के लिए बुलाऐ जाने पर वह 10 मई को अपने मांमा गौतम के साथ अपने घर गई थी । जहां उसके ताऊ व उनके पुत्रों ने कमरे, दुकान की सफाई करने के दौरान ही जबरदस्ती बल पूर्वक मारपीट कर हम लोगों को भगा दिया । जिसकी सूचना मंगलवार को कप्तान के वाट्सएप पर भेज कर न्याय की गुहार लगाई है ।