स्मिता गोंडकर और पुष्कर जोग बताएंगे प्रेम की परिभाषा
अमित मिश्रा , मुम्बई.
प्रेम की चलती धारा में अवगाहन करनेवाला उसके दिव्य माधुर्य में इतना लीन हो जाता है कि वह सारे जहां को भुलाकर उसी में रम जाता है। न उसे दुनिया की परवाह होती है न अपनी सुध। बस यही प्रेम आंखों में जीने की उम्मीद भी देता है और पवित्र प्रेम को निभाने का हौंसला भी।
इसी प्रेम पर गीत लिखे गए, ग़ज़लों ने अंगड़ाई ली और नज़्मों ने आत्मा में समाहित हो जाने वाले पद्य विधा के साहित्य का इस्तकबाल किया। इसी प्रेम की संगीतमय प्रस्तुतियां हमेशा से दर्शकों-श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र रही हैं। ऐसे में भला मुम्बई का फ़िल्म व संगीत जगत अपनी ऊंची सोच और अपने ढंग से इसे अभिव्यक्त करने से कैसे पीछे रहता।
इंडिपेंडेंट म्युज़िक ने भी प्रेम की इसी परिभाषा को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक शानदार वीडियो एल्बम का सहारा लिया है। ‘ मन सुनं ‘ इसी प्रयास का हिस्सा है जिसका पोस्टर हाल ही में जारी किया गया।
इंडिपेंडेंट म्युज़िक की इस पेशकश को लेखक – रैपर शम्भो ने प्रस्तुत किया है। इसका म्युज़िक दिया है आकाश रविकृष्णन ने।
प्रोडक्शन ड्राप आउट मीडिया का है व डिज़ाइनर हैं गणेश नागवे। इस एल्बम में अत्यंत खूबसूरत, बेहद टैलेंटेड व चुलबुली अभिनेत्री स्मिता गोंडकर व हरदिल अज़ीज़ अभिनेता पुष्कर जोग ने अभिनय कर वीडियो एल्बम में जैसे जान फूंक दी है। जल्द ही इसका टीज़र भी देखने को मिलेगा। अब देखना ये है कि स्मिता और पुष्कर के सजीव अभिनय की ये प्रस्तुति ‘ मन सुनं ‘ को दर्शक कितना सुन व समझ पाते हैं।