गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति इन दिनों चल रहे निशुल्क कोरोना टेस्ट के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम भी चला रही है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिस स्थान पर कैम्प लग रहा है,वहां पौधरोपण भी किया जा रहा है। इसके अलावा यहां आने वालों को पौधे भी प्रदान किये जा रहे है। इस क्रम में आज गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति एवं जिलाधिकारी, नगर आयुक्त के सौजन्य से विराम खंड 3 स्थित महाकालेश्वर मंदिर पार्क,शहीद पार्क, विपुल खण्ड-५,में सीएमओ कार्यालय की टीम द्वारा रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए शिविर लगाया गया। साथ ही पौधरोपण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आर के शर्मा आलोक मिश्रा, केपी रस्तोगी,एस एन पांडेय भी उपस्थित रहे।