नई दिल्ली। भारत (India) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले चीन (China) से ज्यादा हो गए। चीन में जहां 82 हजार 933 मामले हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया है। इसके साथ भारत कोरोना के केस में चीन से आगे निकलने वाला दुनिया का ग्यारहवां देश बन गया है। स्पेन (Spain), रूस (Russia), यूके (UK), इटली (Italy), फ्रांस (France), ब्राजील (Brazil), जर्मनी (Germany), तुर्की (Turkey) और ईरान (Iran) में संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं, अमेरिका में यह संख्या 14 लाख के पार हो गई है।

चीन में कोरोना का पहला केस 31 दिसंबर को आया था। देश में 15 मई तक 82 हजार 933 संक्रमितों की संख्या पहुंचने में करीब चार महीने (137 दिन) लगे। भारत में संक्रमण चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ा। यहां कोराना का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था। इस लिहाज से संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकलने में हमारे देश को 107 दिन लगे। ऐसा कहा जाता है कि चीन में 17 नवंबर को पहला मरीज मिला था। एक महीने तक इस बीमारी का पता नहीं चला।

लॉकडाउन (LockDown) का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इस पर काबू नहीं पाया गया है। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 83007 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3979 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 (Covid-19) से 100 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 82870 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2657 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 83 हजार से ज्यादा के केसों में 52501 एक्टिव केस हैं, वहीं 28604 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1019 लोगों की मौत महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 27524 हो गई है।  शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में 425, राजस्थान (Rajsthan) में 154, आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh) में 102, कर्नाटक (Karnataka) में 45, बिहार (Bihar) में 6, पंजाब (Punjab) में 2, और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में एक मरीज मिला। गुजरात (Gujarat) में मरने वालों की संख्या 586 हो गई है जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 237 तो बंगाल (Bengal) में 215 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 125 और दिल्ली में 123 ने दम तोड़ दिया है।

बीएसएफ के 11 जवान और संक्रमित मिले

बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के और 11 जवान संक्रमित हो गए हैं। ये मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं। इस दौरान 13 जवानों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी हुई है। इनमें 10 त्रिपुरा के और तीन दिल्ली के हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया है कि वें महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से हलफनामा दायर करें। इसमें बताया जाए कि संबंधित सरकारों ने गृह राज्यों की यात्रा पर जा रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अफसरों की नियुक्ति को लेकर क्या कदम उठाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here