डॉ दिलीप अग्निहोत्री
विपरीत परिस्थितियां कई बार सकारात्मक प्रयास की प्रेरणा भी देती है। गोमतीनगर में कुछ दिन पहले युवा प्रभारी ज्योति प्रकाश ने अपने विवाह की वर्षगांठ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके मनाई थी। यह सिलसिला आगे बढ़ा है। विराम खण्ड पांच के आर एस मिश्रा ने भी अपने विवाह की वर्षगांठ गरीबों के बीच मनाई। उन्होंने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को राशन वितरित किया। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने मिश्रा दम्पत्ति को उपहार स्वरूप श्री रामदरबार का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर आलोक मिश्रा,डॉ बी आर सिंह,सहित अनेक शुभचिंतक उपस्थित थे।