नए शो के लिए कलाकार ढूंढ़ने हेतु पूरे भारत में 1500 से अधिक वर्चुअल ऑडिशन  !

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 की युवा एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ” बैंग बैंग- साउंड ऑफ़ क्राइम्स ” नामक नए शो की घोषणा करने के बाद निर्माताओं ने मुख्य कलाकारों की खोज करना शुरू कर दिया है। पूरे भारत में अबतक इसके 1500 ऑडिशन की तैयारी की खबर मिल रही है।


यह शो युवा एक्शन, एडवेंचर, मर्डर, मिस्ट्री, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर होने वाला है । इसकी शूटिंग महाराष्ट्र और राजस्थान के खूबसूरत स्थानों पर की जाएगी। निर्माताओं ने अपने शो के लिए युवा और लोकप्रिय चेहरों की तलाश करते हुए देश भर में ऑडिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।


सूत्रों की मानें तो , “बैंग बैंग की घोषणा, विशेष रूप से एक्शन से भरपूर टीज़र लोगो ने दर्शकों के बीच इसके लिए उत्सुकता का स्तर बढ़ा दिया है । साथ ही युवा व प्रतिभाशाली आकांक्षी अभिनेताओं के बीच ओटीटी स्पेस में अब तक की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी में अपनी जगह बनाने के लिए जिज्ञासु भी कर दिया है।


“चूंकि शो में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस शामिल है, इसलिए निर्माताओं को विशेष रूप से एक्शन दृश्यों को निभाने की क्षमता और फ्लेक्सिबिलिटी के साथ दमदार स्क्रीन उपस्थिति वाले पुरुष और महिला लीड की तलाश है ऐसा हमारे स्रोत बता रहे हैं।


शो में रहस्य, सस्पेंस, धमाकेदार एक्शन और कई झूठे रहस्यों के बीच ढ़ेर सारा यूथ ड्रामा देखने को मिलेगा। जिसकी परतें एक के बाद एक खुलेंगी। अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित बैंग बैंग की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here