समाचार डेस्क।  दुनिया में बहुत से देश हैं और हर जगह अपनी अलग ही परंपरा होती है। कई जगह तो इतनी अंजानी और अजीब परंपरा मनाई जाती है कि उन्हे सुनने के बाद एक पल तो यकीन ही नहीं होता है कि ऐसी भी कोई परंपरा या रिवाज हो सकता है।

क्या है परम्परा

बांग्ला देश के मंडी जनजाति के लोग कुछ अजीब सी ही परंपरा को निभाते आ रहे हैं। यहां पर रहने वाली 30 साल की अरोला जब छोटी थी तब ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। तब उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। और जब वह अपने पिता को पहचानने लगी तो वह अपने पिता को काफी पसन्द करने लग गई और वह यह सोंचती थी की मेंरी मां कितनी किस्मत वाली है कि उन्हे इतने अच्छे पति मिले। अरोला को बाद में पता चला की उसकी शादी उसके पिता से तब करवा दी गई है जब वह मात्र 3 साल की थी।

आपको बता दें की यह एक परंपरा है और यह तब होता है जब किसी महिला का पति उम्र से पहले ही चल बसता है ऐसी स्थिति में महिला को अपनी पति के खानदान में से ही एक कम-उम्र के आदमी से शादी करनी होती है।

परंपरा के अनुसार माना जाता है कि कम उम्र का बनने वाला पति उसकी पत्नि और उसकी बेटी का पति बनकर लंबे समय तक उनकी रक्षा करता है। यह बड़ी ही अजीब परंपरा है लेकिन आज के समय में अरोला को अपने पिता यानि की अपने पति से तीन बच्चे हैं और अरोला की मां को भी उनके पति से दो बच्चे हैं। दोनो ही मां और बेटी एक साथ रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here