इस्ट यूपी व्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर। चिन्ता का विषय हैं कि गोरखपुर के पड़ोसी सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज फिर वहां पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार सुबह रिपोर्ट आने के साथ ही इन मरीजों को बर्डपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. सीमा राय ने की है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है
मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे। दो कोरोना पॉजिटिव सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसीना में पाए गए, एक सुभाष चंद्र कॉलेज शोहरतगढ़ में और दो इटवा के अल मारूफ कॉलेज में पाए गए हैं।
पहला मरीज 30 अप्रैल को सामने आए था
दो केस मिलने के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले 30 अप्रैल को सामने आए थे। इनमें एक गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदवरिया में था। वह कौशांबी से आया था।