सौम्या पाठक, सब एडिटर, टोटल समाचार
लखनऊ। दुनिया में हर दिन ऐसा न ऐसे अजीबो गरीब किस्से होते है। जिसे हम सोचने में विवस हो जाते है। लेकिन आज जो हम आपको बातने जा रहे है उसे सुनकर आप जरूर हैरान हो जायेंगे। जल ही जीवन है। ये तो सुना ही होगा कहते है कि अगर कुछ दिनों तक पानी न पिया जाए तो इंसान कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है, जिस वजह से उसकी मृत्यु भी हो सकती है। लेकिन हाल ही में सामने आए एक मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
दरअसल, एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक साल से पानी नहीं पिया है और इसके बावजूद वो बिल्कुल स्वस्थ है।मामला महिला ने कई शारीरिक समस्याओं से बचने के लिए नहीं पिया पानी यह मामला इंडोनेशिया के बाली में रहने वाली एक न्यूट्रीशियनिस्ट सोफी पार्तिक का है।
महिला का दावा है कि वे पिछले एक साल से बिना पानी पिए रह रही हैं, जिसके बाद से उनकी हेल्थ में काफी सुधार आया है। 35 वर्षीय सोफी चेहरे पर सूजन, फूड एलर्जी, रूखी त्वचा और पाचन क्रिया आदि समस्याओं से पीड़ित थीं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने काफी इलाज भी करवाया। लेकिन उन इलाजों से सोफी को कोई फायदा नहीं हुआ।
डाइट
दोस्त की सलाह मान सोफी ने अपनाई ‘ड्राई फास्टिंग’ सोफी के एक दोस्त ने उन्हें ‘ड्राई फास्टिंग’ पर रहने की सलाह दी थी। सोफी ने अपने दोस्त की सलाह को फॉलो किया जिससे उन्हें कई समस्याओं से राहत मिली। हालांकि इस दौरान उन्होंने फलों और उनके जूस का सेवन किया और जब भी उन्हें पानी की तलब लगती तब वे उसकी जगह फल या सब्जियों के जूस का सेवन करतीं। बता दें कि ड्राई फास्टिंग का मतलब होता है बिना पानी के रहना।