सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.
गुजरात के अमरेली जिले में शेरों ने फिर रिहायशी इलाके में आकर पशुओं का शिकार किया। इस बार शेरों का दल शिकार की तलाश में मोरजर गांव के बस स्टैंड तक पहुंच गया। इस दल में छह शेर-शेरनियां थे। जिन्होंने बस स्टैंड के शेड पर बैठे पशुओं को निशाना बनाया। एकाद पशु को मारकर खा भी गए।
यह पूरी घटना देर रात वहां से गुजरे एक कार चालक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड की। उसने उस वीडियो को बाद में सोशल साइट्स पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों ने कैसे पशुओं पर हमला बोला। वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने एक पशु को अपना शिकार भी बना लिया। यह वीडियो अब गुजरात में चर्चा का विषय बन गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने काफी देर तक शेरों के दल को इलाके में बस स्टैंड के आसपास घूमते देखा। गांव के बस स्टैंड पर शेर पशुओं का शिकार करते भी देखे गए। एक बुजुर्ग ने बताया कि, यह पूरी घटना गुजरात के अमरेली जिले के मोरजर गांव की है। शनिवार की रात 6 शेरों का दल जंगल से वहां पहुंचा था ग्रामीणों ने काफी देर तर उन्हें बस स्टैंड के आसपास घूमते देखा था। उसके बाद देर रात ही बस स्टैंड से गुजर रहे एक कार चालक ने शेरों के दल का वीडियो बनाया