वाराणसी। बाबा शिव की नगरी काशी कोरोना वायरस को रोकने में काफी हद तक सफल हो रही है।इधर 2 दिनों से बड़े पैमाने पर प्राप्त कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट तो यही कहती है।शनिवार तथा रविवार को मिलाकर 218 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है।जिनमें से सिर्फ 4 पॉजिटिव तथा सभी नेगेटिव हैं। वाराणसी में जांच के सापेक्ष कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 2.97% है। अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
जनपद में रविवार को 106 के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं।कोई भी पॉजिटिव केस सामने नही आया है। काशी में कोरोनावायरस के मरीजों ने भी इस जानलेवा बीमारी पर विजय हासिल की है।वर्तमान में 55 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। काशी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है तथा नए मरीज भी कम ही मिल रहे हैं। काशीवासी यदि इसी प्रकार दृढ़ निश्चय ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सजग रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हम कोरोना को मात देने में सफल होंगे ।
प्राप्त परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है, उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। 17 मरीजों में 2 जनपद जौनपुर व 15 जनपद वाराणसी के हैं। जनपद वाराणसी के स्वस्थ हुए मरीजों में 3 का संबंध मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से है, 3 रेवड़ी तालाब हॉटस्पॉट से संबंधित है। 9 मरीज वह है जो दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए थे।इन 9 मरीजों में 4 दवा व्यापारी के पारिवारिक सदस्य हैं जो मंडोली हॉटस्पॉट से संबंधित है,1 सूर्य विला महमूरगंज हॉटस्पॉट , 1 जेरेगुलर मुकीमगंज हॉटस्पॉट ,1 सप्तसागर हॉट स्पॉट, 1 हरतीरथ हॉटस्पॉट, 1 काशीपुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है।आज जनपद में कुल 60 सैंपल लिए गए।
अब तक जनपद में कुल 2886 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसके सापेक्ष 2722 का परिणाम प्राप्त हो चुका है।164 का परिणाम अभी आना अवशेष है ।इस प्रकार जनपद वाराणसी में कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।