डॉ दिलीप अग्निहोत्री

पिछले तीन वर्षों में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में अनेक स्वास्थ्य संबन्धी कार्यक्रम आयोजित हुए है। कोरोना संकट के पहले यहीं से सुपोषण अभियान का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ ने किया था। गत दिवस यहीं पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम तथा पीसीवी वैक्सीन अभियान का शुभारम्भ किया गया। योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि स्वस्थ बचपन आजीवन स्वास्थ्य का आधार है। अच्छा स्वास्थ्य समाज और व्यक्ति के जीवन को सुखी व समर्थ बनाते हुए राष्ट्र को विकसित व समृद्ध बनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के माध्यम से देश के बचपन को बचाने व स्वस्थ बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। समारोह में योगी ने स्वयं विटामिन ए की खुराक बच्चों की पिलाई। उन्होंने कहा कि शिशु,बाल एवं किशोर स्वास्थ्य अभियानों में सभी अपने दायित्व का निर्वाह करें। शिशु,बाल एवं किशोर स्वास्थ्य अभियानों के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को स्वस्थ,सुरक्षित और सफल जीवन उपलब्ध कराने में सफलता मिलेगी। इससे प्रदेश व देश का भविष्य उज्ज्वल बनेगा।

प्रदेश के सभी बच्चों के लिए यह अभियान सुरक्षा कवच का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में लगभग दस करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे। यह अभियान चार चरणों में संचालित होगा। इसके तहत एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों तथा किशोर तथा किशोरियों को चार सौ मिली ग्राम एल्बेण्डाजाॅल की चबाने वाली गोली दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने न्यूमोकोकल काॅन्ज्यूगेट वैक्सीन कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस टीकाकरण से न्यूमोनिया और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से होने वाली शिशु मृत्यु दर को रोकने में सफलता मिलेगी। नियमित टीकाकरण से कई बीमारियों को रोका जा सकता है। टीकाकरण बच्चों के भविष्य व जीवन को सुरक्षित करने का सबसे कारगर तरीका है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीकाकरण अभियान पर प्रधानमंत्री ने विशेष जोर दिया है। हमारा पूरा प्रयास होना चाहिए कि जीवन को सुरक्षित करने वाली वैक्सीनों का लाभ हर बच्चे तक पहुंचे। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जनपदों में इस वैक्सीन का लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश के उन्नीस जनपदों में यह वैक्सीन पूर्व से ही लगायी जा रही है। आज से इस वैक्सीन को प्रदेश के अन्य छप्पन जनपदों में भी लगाया जाएगा।


इसी प्रकार विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा है। इसके तहत प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा रतौंधी जैसी बीमारियों से बचाव हेतु नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लगभग ढाई करोड़ बच्चों को विटामिन ए दिया जाना है। कोविड के संक्रमण काल में विटामिन ए की खुराक लाभकारी होगी। प्रदेश के पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक और पीसीवी वैक्सीन का टीकाकरण निःशुल्क कराया जाएगा। कोविड जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को तत्परता के साथ आगे बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here